बुलंदशहर में मजदूर की निर्मम हत्या, पत्थर की पटिया से कुचलकर उतारा मौत के घाट
ध्यान सिंह कल शाम से अचानक लापता था। परिजन उसकी तलाश में जुटे थे। गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने बाजरे के खेत में शव देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी।

बुलंदशहर/जनमत न्यूज। जनपद के अरनिया थाना क्षेत्र के गांव रानीयवाला में बुधवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। गांव के बाहर बाजरे के खेत में एक मजदूर का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान ध्यान सिंह (40 वर्ष) पुत्र रामसेवक निवासी रानीयवाला के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, ध्यान सिंह कल शाम से अचानक लापता था। परिजन उसकी तलाश में जुटे थे। गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने बाजरे के खेत में शव देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने देखा कि मजदूर की हत्या बड़ी ही बेरहमी से की गई थी। शव के पास खून से सनी एक पत्थर की पटिया बरामद हुई है, जिससे वार कर उसकी जान ली गई।
परिजनों ने हत्या का आरोप गांव में ही काम दिलाने वाले एक ठेकेदार पर लगाया है। उनका कहना है कि ठेकेदार से ध्यान सिंह का किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके चलते उसकी हत्या की गई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, हत्या की इस वारदात से गांव में दहशत और गम का माहौल है।