पचपेड़वा में सनसनीखेज हत्या का 24 घंटे में खुलासा: पत्नी, प्रेमी व साथी गिरफ्तार

पूनम ने स्वीकार किया कि उसके चंद्रभान के मौसेरे भाई चंदन पुत्र गुड्डू के साथ अवैध संबंध थे। 23 नवंबर को चंद्रभान ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था और इसकी पिटाई कर दी थी। इसी घटना से पूनम के मन में प्रतिशोध की आग भर गई।

पचपेड़वा में सनसनीखेज हत्या का 24 घंटे में खुलासा: पत्नी, प्रेमी व साथी गिरफ्तार
REPORTED BY - GULAM NAVI, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

बलरामपुर/जनमत न्यूज। जनपद के पचपेड़वा थाना क्षेत्र में हुई एक सनसनीखेज हत्या का पुलिस ने मात्र 24 घंटे में खुलासा कर दिया। इस जघन्य वारदात के पीछे जो कहानी सामने आई, उसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है। पुलिस ने मृतक की पत्नी, उसके प्रेमी और एक अन्य सहयोगी को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त गमछा तथा मृतक का मोबाइल बरामद कर लिया है।

25 नवंबर की शाम ग्राम सिरसिहवा निवासी चंद्रभान गौतम उर्फ मंगतू रोज की तरह खेत की ओर निकला था। देर रात तक वापस न लौटने पर उसकी पत्नी पूनम उर्फ फूला ने ग्रामीणों के साथ खोजबीन शुरू की, लेकिन सफलता नहीं मिली।
अगली सुबह ग्रामीणों ने खेत में चंद्रभान का शव पड़ा देखा और इसकी सूचना परिजनों व पुलिस को दी। मृतक के शरीर पर गला दबाए जाने के स्पष्ट निशान थे, जिससे हत्या की आशंका और गहरा गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। थाना पचपेड़वा में धारा 103(1) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। शुरुआती सबूत, मोबाइल लोकेशन और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों से पुलिस की नजर मृतक की पत्नी पर जाकर टिक गई।

संदेह के आधार पर जब पुलिस ने पूनम से कड़ाई से पूछताछ की तो पहले वह बहाने बनाती रही, लेकिन इलेक्ट्रॉनिक प्रमाणों के सामने टिक न सकी और सच उगल दिया। पूनम ने स्वीकार किया कि उसके चंद्रभान के मौसेरे भाई चंदन पुत्र गुड्डू के साथ अवैध संबंध थे। 23 नवंबर को चंद्रभान ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था और इसकी पिटाई कर दी थी। इसी घटना से पूनम के मन में प्रतिशोध की आग भर गई।

यही वजह बनी कि पूनम ने चंदन और उसके साथी सूरज गौतम, निवासी गौराभारी, के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रच डाली। 24 नवंबर की शाम दोनों आरोपियों ने चंद्रभान को बहाने से सागौन के बाग में बुलाया, जहां पहले उसे शराब पिलाई गई और फिर पीछे से गमछे से गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया गया। रात के अंधेरे में आरोपी शव को खेत में फेंककर फरार हो गए।

पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए चंदन और सूरज को त्रिलोकपुर से तथा पूनम को उसके गांव सिरसिहवा से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में तीनों ने अपराध स्वीकार कर लिया। उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त गमछा और मृतक का मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया।