कोलकाता सब अर्बन रेल नेटवर्क को और बेहतर बनाने के दिशा में बड़ा कदम- रानाघाट-बनगांव खंड के दोहरीकरण की मंजूरी
कोलकाता महानगर से आस पास के जिलों से बेहतर रेल कनेटीविटी बनाने के लिए रेलवे बोर्ड ने रानाघाट-बनगांव खंड रेलवे लाईन की डबलिंग की मंजूरी दे दी है, इससे कोलकाता के पास के जिलों उत्तर 24 परागना और नदिया जिले से आने वाले लाखो लोगो को राहत मिलेगी

नई दिल्ली/जनमत न्यूज़:- कोलकाता महानगर से आस पास के जिलों से बेहतर रेल कनेटीविटी बनाने के लिए रेलवे बोर्ड ने रानाघाट-बनगांव खंड रेलवे लाईन की डबलिंग की मंजूरी दे दी है, इससे कोलकाता के पास के जिलों उत्तर 24 परागना और नदिया जिले से आने वाले लाखो लोगो को राहत मिलेगी पीक ऑवर में डबलिंग हो जाने से ज्यादा ट्रेनों का संचालन हो पायेगा. जिससे आवाजाही और बेहतर हो सकेगा.
पूर्व रेलवे के सियालदह मंडल में रानाघाट-बनगांव खंड के दोहरीकरण से खंड के विभिन्न स्टेशनों से माल और यात्रियों की निर्बाध आवाजाही संभव हो सकेगी। कूपर हॉल्ट, नबा रायनगर हॉल्ट, गंगनापुर, माझेरग्राम, अकाईपुर हॉल्ट, गोपालनगर और सतबेरिया से पश्चिम बंगाल के अन्य हिस्सों के साथ-साथ देश के अन्य राज्यों तक रेल संपर्क स्थापित किया जाएगा।
हाल ही में रेलवे बोर्ड ने रानाघाट-बनगांव करीब 33 किलोमीटर के दोहरीकरण के लिए ₹396.04 करोड़ की स्वीकृत दी है.इस खंड के दोहरीकरण कार्य में कुल 9 स्टेशन और 2 सबवे (एलएचएस) शामिल होंगे, जिनमें से एक सबवे को रानाघाट और माझेरग्राम के बीच और दूसरे सबवे को माझेरग्राम और गोपालनगर के बीच बनाया जाएगा।
रानाघाट जंक्शन सियालदह-कृष्णानगर-लालगोला मुख्य लाइन खंड पर स्थित एक स्टेशन है, जबकि बनगांव सियालदह/कोलकाता-दमदम बनगांव-पेट्रापोल (बांग्लादेश सीमा के पास) खंड पर स्थित एक जंक्शन स्टेशन है। भौतिक रूप से ये दोनों स्टेशन नदिया और उत्तर 24 परगना जिलों के सुदूर छोर पर स्थित हैं, इस खंड के वर्तमान 114% क्षमता उपयोग को ध्यान में रखते हुए, दोहरीकरण कार्य से इस खंड पर भीड़-भाड़ कम करने में मदद मिलेगी, जिससे यात्री और माल यातायात दोनों को गति मिलेगी।इस खंड के दोहरीकरण से 0.88 मिलियन टन प्रति वर्ष अतिरिक्त माल यातायात के अवसर भी पैदा होंगे और रानाघाट एवं बनगांव के बीच दोहरी लाइन के इस खंड पर प्रत्येक दिशा में प्रतिदिन 10 अतिरिक्त यात्री रेलगाड़ियों की सेवाएँ उपलब्ध होंगी, जिसके परिणामस्वरूप ₹8.66 करोड़ की अतिरिक्त आय होगी।