लोन किस्त की प्रताड़ना से मजदूर ने खाया जहर, कुशीनगर में सिस्टम पर उठे सवाल

कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के कटकुईया कटहरी टोला में सोमवार को एक मजदूर ने लोन की किस्त चुकाने के दबाव और वसूली एजेंटों की प्रताड़ना से तंग आकर जहर खा लिया।

लोन किस्त की प्रताड़ना से मजदूर ने खाया जहर, कुशीनगर में सिस्टम पर उठे सवाल
REPORTED BY - PRADEEP YADAV, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

कुशीनगर/जनमत न्यूज। कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के कटकुईया कटहरी टोला में सोमवार को एक मजदूर ने लोन की किस्त चुकाने के दबाव और वसूली एजेंटों की प्रताड़ना से तंग आकर जहर खा लिया। 30 वर्षीय राजबल्ली प्रसाद, जो ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है, फिलहाल कुशीनगर संयुक्त जिला अस्पताल मेडिकल कॉलेज में गंभीर हालत में भर्ती है।

परिवार की मानें तो राजबल्ली पहले से ही गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे और किसी तरह मजदूरी व रिक्शा चलाकर घर का खर्च चला रहे थे। लेकिन किस्तों का बोझ इतना बढ़ गया कि हालात से निराश होकर उन्होंने खौफनाक कदम उठा लिया।

राजबल्ली की पत्नी छाया देवी ने रोते हुए आरोप लगाया कि रोहन फाइनेंस, HDB फाइनेंस और FDI फाइनेंस के कर्मचारी बार-बार घर आकर उन्हें अपमानित करते थे। "हमारे पास छप्पर का घर है, अभी तक सरकारी आवास तक नहीं मिला। ऐसे में किस्त का दबाव इतना बढ़ गया कि मेरे पति टूट गए," उन्होंने कहा।

इस मामले पर कुबेरस्थान थानाध्यक्ष अश्वनी राय का कहना है कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं थी, लेकिन हल्का दरोगा को जांच के निर्देश दिए गए हैं।

अब सवाल उठ रहा है कि एक ही व्यक्ति को कई समूह कैसे लोन दे रहे हैं? क्या गरीब तबका वित्तीय कंपनियों की मनमानी और सिस्टम की खामियों का शिकार बन रहा है?

राजबल्ली इस समय जिंदगी और मौत से जूझ रहा है, जबकि गांव के लोग प्रशासन और सरकार से मांग कर रहे हैं कि गरीबों को इस तरह की वित्तीय प्रताड़ना से बचाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।