जुमा की नमाज पर अलर्ट, एसपी दीपक भूकर ने पुलिस फोर्स संग किया पैदल गश्त

जुमा की नमाज को लेकर प्रदेश भर में जारी अलर्ट के बीच प्रतापगढ़ पुलिस ने सख्ती और सतर्कता बढ़ा दी है। शुक्रवार को एसपी दीपक भूकर ने शहर में भारी पुलिस बल के साथ पैदल गश्त किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

जुमा की नमाज पर अलर्ट, एसपी दीपक भूकर ने पुलिस फोर्स संग किया पैदल गश्त
REPORTED BY - VIKAS GUPTA, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

प्रतापगढ़/जनमत न्यूज। जुमा की नमाज को लेकर प्रदेश भर में जारी अलर्ट के बीच प्रतापगढ़ पुलिस ने सख्ती और सतर्कता बढ़ा दी है। शुक्रवार को एसपी दीपक भूकर ने शहर में भारी पुलिस बल के साथ पैदल गश्त किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

इस दौरान एएसपी पूर्वी शैलेंद्र लाल, आईपीएस सीओ सिटी प्रशांत राज हुड्डा, नगर कोतवाल नीरज यादव, चौकी इंचार्ज पुष्पराज सिंह, प्रशांत दुबे समेत पीएसी के जवान भी मौजूद रहे।

पुलिस टीम ने शहर के चौक, जमा मस्जिद, कपूर चौराहा और जेल रोड पर गहन पैदल गश्त कर स्थिति का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल को सतर्क रहने के निर्देश दिए।