औरैया में बाइक स्टार्ट करते ही लगी भीषण आग, देखते ही देखते जलकर खाक हुई दोपहिया

प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट या तकनीकी खराबी माना जा रहा है, हालांकि वास्तविक कारणों की पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी।

औरैया में बाइक स्टार्ट करते ही लगी भीषण आग, देखते ही देखते जलकर खाक हुई दोपहिया
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

औरैया/जनमत न्यूज। जनपद औरैया के अछल्दा ब्लॉक क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब सड़क किनारे खड़ी एक बाइक में स्टार्ट करते ही अचानक आग लग गई। घटना अछल्दा ब्लॉक के रजुआमऊ के पास की बताई जा रही है, जहां बाइक स्वामी जैसे ही वाहन स्टार्ट कर रहा था, तभी बाइक से धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगीं।

आग लगते ही बाइक स्टार्ट कर रहा व्यक्ति तुरंत बाइक को छोड़कर सुरक्षित दूरी पर चला गया। कुछ ही पलों में बाइक आग का गोला बन गई, जिससे आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद बाइक में लगी आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन बाइक स्वामी को भारी नुकसान उठाना पड़ा।

प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट या तकनीकी खराबी माना जा रहा है, हालांकि वास्तविक कारणों की पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी। घटना के बाद कुछ समय के लिए सड़क पर आवागमन भी प्रभावित रहा।