आवारा कुत्तों के झुंड ने 9 साल की मासूम बच्ची को नोच-नोचकर उतारा मौत के घाट !

संभल में आवारा कुत्तों के झुंड ने 9 साल की मासूम बच्ची को नोच-नोचकर उतारा मौत के घाट कुत्ते ने बच्ची का एक हाथ लेकर मौके से सभी कुत्ते भाग निकले बच्ची अपनी मां और दादी के साथ चारा लेने जा रही थी तभी एक दर्जन से अधिक आवारा कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया..............

आवारा कुत्तों के झुंड ने 9 साल की मासूम बच्ची को नोच-नोचकर उतारा मौत के घाट !
REPORTED BY-RAMVRESH YADAV PUBLISHED BY- JYOTI KANOJIYA

जनमत न्यूज़; उत्तर प्रदेश संभल जिले के हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र के गांव पोटा की है गांव निवासी विनोद उर्फ बंटी की 9 वर्षीय बेटी रिया गौतम जो गांव के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा एक की छात्रा थी रविवार शाम करीब 5 बजे अपनी मां ममता और दादी मुन्नी के साथ श्मशान के पास खेत से बकरी और भैंस के लिए चारा लेने जा रही थी।बताया जा रहा है कि रास्ते में मां और दादी थोड़ी आगे निकल गईं और रिया पीछे रह गई इसी दौरान एक दर्जन की संख्या में आवारा कुत्तों ने बच्ची पर अचानक हमला बोल दिया।

कुत्तों ने बच्ची को बुरी तरह नोचना शुरू कर दिया। बच्ची की चीख-पुकार सुनकर मां और दादी दौड़कर मौके पर पहुंचीं और कुत्तों को भगाने की कोशिश की लेकिन तब तक कुत्ते बच्ची को गंभीर रूप से घायल कर चुके थे। आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे, लेकिन कुत्ते बच्ची का एक हाथ लेकर फरार हो गए। गंभीर हालत में बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।बच्ची के चेहरे, शरीर और पैर पर गहरे जख्म थे।

 एक पैर से मांस तक गायब था। पुलिस को सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। बच्ची के कटे हुए हाथ की काफी तलाश की गई, लेकिन वह बरामद नहीं हो सका कुत्तों ने रिया की मां पर भी हमला किया था लेकिन गांव के एक व्यक्ति ने आकर उन्हें बचा लिया। हमने काफी देर तक रिया का कटा हुआ हाथ ढूंढा, लेकिन नहीं मिला ये जंगली कुत्ते पिछले कई महीनों से इलाके में आतंक मचा रहे हैं। अब तक 15 से 20 लोगों और कई बकरियों-भैंसों पर हमला कर चुके हैं शिकायत के बावजूद प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं मौत की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।