मुज़फ्फरनगर में सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी पर हमला, करणी सेना नेता हिरासत में; सियासी माहौल गरम
मुज़फ्फरनगर जनपद के महावीर चौक पर उस समय हड़कंप मच गया जब कैंडल मार्च से वापस लौट रहे सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी पर करणी सेना भारत के प्रदेश सचिव गौरव चौहान ने अचानक हमला कर दिया।
मुज़फ्फरनगर से संजय कुमार की रिपोर्ट
मुज़फ्फरनगर/जनमत न्यूज़। उप्र के मुज़फ्फरनगर जनपद के महावीर चौक पर उस समय हड़कंप मच गया जब कैंडल मार्च से वापस लौट रहे समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष जिया चौधरी पर करणी सेना भारत के प्रदेश सचिव गौरव चौहान ने अचानक हमला कर दिया। घटना के दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बन गई।
बताया जा रहा है कि हमले के वक्त सपा कार्यकर्ताओं ने तत्परता दिखाते हुए आगे बढ़कर जिया चौधरी को सुरक्षित किया और हमलावर को पीछे धकेल दिया। इसी दौरान थाना सिविल लाइन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी गौरव चौहान को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया।
सूत्रों के अनुसार, जानकारी के अनुसार, जिया चौधरी ने बीजेपी नेता संगीत सोम के अभिनेता शाहरुख़ खान को लेकर दिए गए एक बयान पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टिप्पणी की थी। इसी टिप्पणी से नाराज़ होकर करणी सेना से जुड़े लोगों ने विरोध जताया, जो बाद में हमले में बदल गया।
घटना के बाद हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने थाना सिविल लाइन पहुंचकर हंगामा किया। पुलिस मौके पर मौजूद है और हालात को काबू में रखने की कोशिश की जा रही है। मामले की जांच जारी है और पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल, क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है। घटना के बाद महावीर चौक और आसपास के इलाकों में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
इस हमले के बाद जिले का राजनीतिक माहौल पूरी तरह गरमा गया है। सपा कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश देखा जा रहा है और उन्होंने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

Janmat News 
