राम की पैड़ी पर करंट से गोवंश की दर्दनाक मौत, बड़ा हादसा टला
नगर निगम और बिजली विभाग की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। विश्व प्रसिद्ध राम की पैड़ी पर लगे विद्युत पोल में करंट उतर जाने से एक गोवंश की दर्दनाक मौत हो गई।

अयोध्या/जनमत न्यूज। नगर निगम और बिजली विभाग की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। विश्व प्रसिद्ध राम की पैड़ी पर लगे विद्युत पोल में करंट उतर जाने से एक गोवंश की दर्दनाक मौत हो गई।
यह हादसा सोमवार रात उस समय हुआ, जब गोवंश विद्युत पोल के संपर्क में आया और करंट की चपेट में आकर तड़पने लगा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मौके पर मौजूद लोगों ने जैसे-तैसे बाकी पशुओं को हटाया।
राम की पैड़ी पर बारिश के मौसम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती है। अगर यह करंट किसी श्रद्धालु के संपर्क में आ जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। देर रात से ही पार्षद प्रतिनिधि और स्थानीय लोग घटनास्थल पर मौजूद रहे और जिम्मेदार अधिकारियों को बुलाने की मांग की।
मंगलवार सुबह अपर नगर आयुक्त और महापौर मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना का जायजा लिया और कार्यदायी संस्था पर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम की फैंसी लाइट के पोल में पहले भी करंट उतरने की शिकायत की गई थी, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इस घटना ने जिम्मेदारों की घोर लापरवाही को उजागर कर दिया है। प्रशासन ने जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही है।