गोरखपुर में मस्जिद के इमाम के साथ मारपीट लोगो ने किया थाने का घेराव !
गोरखपुर के तिवारीपुर क्षेत्र में एक इमाम से मारपीट के बाद देर रात नाराज लोगों ने थाने का घेराव कर दिया। पीड़ित इमाम के पक्ष में सैकड़ो लोग .........
गोरखपुर से जनमत न्यूज़ :- गोरखपुर के तिवारीपुर क्षेत्र में एक इमाम से मारपीट के बाद देर रात नाराज लोगों ने थाने का घेराव कर दिया। पीड़ित इमाम के पक्ष में सैकड़ो लोग थाने पहुंचकर तत्काल कार्रवाई करने के लिए प्रदर्शन करने लगे। तिवारीपुर पुलिस ने पीड़ित इमाम से तहरीर लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद धीरे-धीरे लोग वापस घर गए। चिलुआताल थाना क्षेत्र के निवासी मोहम्मद इलियास शेखपुर के इमाम हैं। वह गुरुवार को तिवारीपुर क्षेत्र के इलाहीबाग में एक मुफ्ती से मिलने आए थे।
इमाम का आरोप है- रात करीब 11. 30 बजे वह घर वापस जा रहे थे। सुर्यकुंड चौराह पर वह पहुंचे तो अचानक एक अज्ञात ऑटो चालक मेरे सामने गाड़ी लाकर ब्रेक मार दिया। जिससे मैं लड़खड़ा गया। तब मैंने इसका विरोध किया। इसपर ऑटो चालक और उसके साथ बैठा एक और व्यक्ति गाली देते हुए मारपीट करने लगे।
इस दौरान मेरा कुर्ता भी फाड़ दिया। मुझे अपशब्द भी कहे मारपीट देखकर वहां भीड़ लग गई। तब ऑटो चालक जान से मारने की धमकी देकर अपने साथी के साथ भाग गया। इस घटना के बाद रात में ही सैकड़ों लोग इमाम के साथ तिवारीपुर थाने पहुंच गए। मारपीट की घटना से नाराज लोगों ने तत्काल पुलिस से कार्रवाई की मांग। करीब आधे घंटे तक थाने पर अफरातफरी का माहौल रहा।
पुलिस ने इमाम से प्रार्थना पत्र लेकर उनका मेडिकल करवाया और रात में भी अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है पुलिस ने हमलावरों को जल्द ही गिरफ्तार करने का भरोसा दिया तब जाकर थाने से लोग हटे। वहीं इस घटना के बाद तिवारीपुर पुलिस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सुर्यकुंड चौराहे के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे के जरिए ऑटो चालक की तलाश की जा रही है।

Janmat News 
