हरदोई: शराबी बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट, पेंशन के रुपये को लेकर हुआ था विवाद
हरदोई में एक शराबी बेटे ने अपनी मां की बेरहमी से ईंट से कूचकर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी को हिरासत में लेकर कार्यवाई शुरू कर दी है।
हरदोई से सुनील कुमार की रिपोर्ट
हरदोई/जनमत न्यूज़। उप्र के हरदोई जनपद में एक शराबी बेटे ने अपनी मां की बेरहमी से ईंट से कूचकर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी को हिरासत में लेकर कार्यवाई शुरू कर दी है। बताया जाता है कि बेटा शराब के नशे में था और पेंशन के रुपये मांग रहा था न देने पर विवाद हुआ जिसके बाद हत्या कर दी।
रिश्तों के कत्ल की यह सनसनीखेज वारदात जनपद के बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के ग्राम शिरोमणि नगर में हुई। ग्राम निवासी शकुंतला (70) दिल्ली में रहती थीं। वहां उनके साथ बड़ा पुत्र परेडी और छोटा पुत्र छोटे भइया रहते हैं। गांव वाले मकान में कोई नहीं रहता है। उनके पति अवध बिहारी अग्निहोत्री जीआरपी में सिपाही थे। उनके निधन के बाद पेंशन शकुंतला को मिल रही थी।
पेंशन वेरिफिकेशन के लिए शकुंतला अपने पुत्र परेडी के साथ नवंबर के आखिरी हफ्ते में आईं थीं। पेंशन वेरिफिकेशन की प्रक्रिया उन्होंने पूरी कर दी थीं। सोमवार को उनके खाते में पेंशन आ गई थी रात के समय मां-बेटे घर में मौजूद थे। परेडी ने मां से शराब पीने के लिए रुपये मांगे। इस दौरान शकुंतला ने उसे रुपये देने से इनकार कर दिया। इससे नाराज परेडी ने ईंट से उनके ऊपर हमला कर दिया। इसमें शकुंतला की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना चौकीदार पर्वत ने पुलिस को दी। मौके पर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र गिरी पहुंचे फॉरंसिक टीम ने मौके से नमूने जुटाए। एएसपी मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने बताया कि आरोपी ने अपनी मां की हत्या की है अन्य बिंदुओं की जांच की जा रही है और आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कार्यवाई की जा रही है।

Janmat News 
