विश्व युवा कौशल दिवस पर अयोध्या में कौशल प्रदर्शनी व रोजगार मेले का आयोजन

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) परिसर में कौशल प्रदर्शनी एवं रोजगार मेले का भव्य आयोजन किया गया।

विश्व युवा कौशल दिवस पर अयोध्या में कौशल प्रदर्शनी व रोजगार मेले का आयोजन
REPORTED BY - AZAM KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

अयोध्या/जनमत न्यूज। विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर अयोध्या के बेनीगंज स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) परिसर में कौशल प्रदर्शनी एवं रोजगार मेले का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप युवाओं के कौशल विकास और स्वावलंबन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।

मुख्य अतिथि अयोध्या नगर निगम के मेयर गिरीशपति त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आईटीआई के प्रधानाचार्य अरुण कुमार ने बताया कि संस्थान में चल रही विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षित छात्रों द्वारा तैयार किए गए जॉब व प्रोजेक्ट की प्रदर्शनी लगाई गई। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रदर्शनी से बच्चों का मनोबल बढ़ता है और वे नए आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ते हैं।

प्रदर्शनी में 15 ट्रेडों से जुड़े 25 विद्यार्थियों ने अपने-अपने प्रोजेक्ट का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि मेयर गिरीशपति त्रिपाठी ने सभी स्टॉल का अवलोकन किया और विद्यार्थियों की मेहनत की सराहना की।

कार्यक्रम में रोजगार मेले के अंतर्गत त्रिवेणी अलमीरा कंपनी द्वारा 11 बच्चों को तथा कौशल विकास विभाग की ओर से 11 बच्चों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। सभी 22 चयनित युवाओं को यूथ आइकॉन सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। वहीं, उत्कृष्ट प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट देने पर सिपेट व कंस्ट्रक्शन कंपनी के दो प्रतिनिधियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

प्रधानाचार्य अरुण कुमार ने कहा कि आगे भी इस तरह के आयोजन होते रहेंगे, ताकि यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवा अपने कौशल से आत्मनिर्भर बन सकें और समाज में उदाहरण प्रस्तुत कर सकें। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, अभिभावक और क्षेत्रीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।