तेज रफ्तार अल्टो कार डंपर से टकराई, चार लोगों की मौत, दो गंभीर
नेशनल हाईवे पर उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार अल्टो कार का टायर फट गया और कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर विपरीत दिशा से आ रहे डंपर से टकरा गई।

कौशांबी/जनमत न्यूज। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा कोखराज थाना क्षेत्र के ककोढा गांव के पास नेशनल हाईवे पर उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार अल्टो कार का टायर फट गया और कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर विपरीत दिशा से आ रहे डंपर से टकरा गई।
प्रयागराज की दिशा से आ रही अल्टो कार अचानक टायर फटने से अनियंत्रित हो गई। कार डिवाइडर पार करते हुए कानपुर की ओर से आ रहे डंपर से भिड़ गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे में घायल दो लोगों को पुलिस द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां 65 वर्षीय एक बुजुर्ग ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। शेष एक अन्य व्यक्ति की हालत नाजुक बनी हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही कोखराज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जेसीबी मशीन की सहायता से क्षतिग्रस्त वाहन को हटाकर मार्ग साफ कराया, जिससे यातायात पुनः शुरू किया जा सका। घायलों को तत्काल इलाज के लिए भर्ती कराया गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सभी कार सवार फतेहपुर जिले के रहने वाले हैं।
इस दर्दनाक दुर्घटना के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने बताया कि टक्कर की आवाज कई मीटर दूर तक सुनी गई। हादसे ने राहगीरों और स्थानीय निवासियों को झकझोर कर रख दिया।