सेंट जोसेफ स्कूल में सिल्वर जुबली कार्यक्रम आयोजित

गोरखनाथ स्थित सेंट जोसेफ स्कूल ने अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शनिवार को भव्य सिल्वर जुबली कार्यक्रम का आयोजन किया।

सेंट जोसेफ स्कूल में सिल्वर जुबली कार्यक्रम आयोजित

गोरखपुर/जनमत। गोरखनाथ स्थित सेंट जोसेफ स्कूल ने अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शनिवार को भव्य सिल्वर जुबली कार्यक्रम का आयोजन किया। यह समारोह सुबह 8:00 बजे से 10:30 बजे तक चला, जिसमें स्कूल के छात्रों, शिक्षकों, पूर्व प्रधानाचार्यों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।
सेंट जोसेफ स्कूल के प्रिंसिपल फादर थॉमस फिलिप्स ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि यह सिल्वर जुबली कार्यक्रम एक वर्ष तक मनाया जाएगा। इस दौरान विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिससे छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।
इस खास अवसर पर सेंट जोसेफ स्कूल के पूर्व प्रधानाचार्य भी उपस्थित रहे। इनमें फादर सोनी कल्लदंथियिल (2001-2010), रेव.फादर जोसफ कोट्टुकापल्ली (2010-2016), फादर जोश कोक्कंदथिल (2016-2021), रेव.फादर जैमन अप्पासेरी (2021-2024) शामिल थे।इन सभी पूर्व प्रधानाचार्यों ने अपने कार्यकाल में शिक्षा की गुणवत्ता को ऊंचाइयों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने 2001 से 2025 तक के स्कूल के सफर को मंच पर प्रस्तुत किया। इस प्रदर्शन में स्कूल की उपलब्धियों, शैक्षिक उन्नति और सांस्कृतिक गतिविधियों को दर्शाया गया। यह प्रस्तुति दर्शकों के लिए एक प्रेरणादायक अनुभव रहा।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं और अध्यापकगणों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समारोह को और भी भव्य बना दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसने सभी उपस्थित लोगों के मन में देशभक्ति की भावना को जागृत किया।

सेंट जोसेफ स्कूल, गोरखनाथ की यह सिल्वर जुबली वर्षभर तक विभिन्न आयोजनों और प्रतियोगिताओं के माध्यम से मनाई जाएगी। यह विद्यालय अपनी उत्कृष्ट शिक्षा प्रणाली और नैतिक मूल्यों के लिए जाना जाता है, और आगे भी इसी परंपरा को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

REPORTED BY - AJEET SINGH

PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR