हनुमान भक्तों ने अब तक की पचास हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं की सेवा
महाकुंभ प्रयागराज संगम जाने वाले श्रद्धालुओं को प्राचीन हनुमान मंदिर चिलबिला में ठहरने आदि की व्यवस्था मंदिर समिति ने की है। यहां पर प्रतिदिन सैकड़ो श्रद्धालु ठहरकर रात्रि विश्राम कर प्रसाद ग्रहण कर संगम जा रहे हैं।
नेपाल, उड़ीसा, मुंबई, बंगलौर आदि से आए श्रद्धालुओं की सेवा करने का आज भी मिला सौभाग्य : रोशनलाल उमरवैश्य
प्रतापगढ़/जनमत। महाकुंभ प्रयागराज संगम जाने वाले श्रद्धालुओं को प्राचीन हनुमान मंदिर चिलबिला में ठहरने आदि की व्यवस्था मंदिर समिति ने की है। यहां पर प्रतिदिन सैकड़ो श्रद्धालु ठहरकर रात्रि विश्राम कर प्रसाद ग्रहण कर संगम जा रहे हैं। यहां पर श्रद्धालुओं के लिए स्नान आदि की भी व्यवस्था की गई है। मंदिर समिति की व्यवस्थापक समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने बताया कि संगम और अयोध्या जाने वाले श्रद्धालु यहां पर विश्राम कर प्रसाद ग्रहण करके जा रहे हैं। सभी की सेवा के लिए हनुमान भक्त तत्पर है। श्रद्धालुओं को महीने भर से ठहराने आदि की व्यवस्था हनुमान भक्तों द्वारा की जा रही है।
बतादें कि मकर संक्रांति से अभी तक पचास हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं की सेवा करने का अवसर हनुमान भक्तों को मिल चुका है। आज भी नेपाल से मां सीता की जन्मस्थली जनकपुर मिथिला से आए श्रद्धालु व बॉम्बे, उड़ीसा, बंगलौर आदि प्रान्तों के श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में विश्राम कर सुबह स्नान आदि कर हनुमान जी महाराज का भजन कीर्तन कर प्रसाद ग्रहण किया। रात्रि विश्राम करने के बाद सुबह प्रयागराज संगम के लिए रवाना हुए। जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के निर्देशों का शत प्रतिशत पालन कर हनुमान भक्त सेवा में लगे हुए हैं।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा आदि की भी पूरी व्यवस्था की गई है। जो श्रद्धालु यहां पर ठहरते हैं उन सबको पूरी व्यवस्था देने की कोशिश की जा रही है। बहुत से श्रद्धालु स्वयं भोजन तैयार कर रहे हैं जिनके पास व्यवस्था नहीं है हनुमान भक्त प्रसाद की व्यवस्था करा रहे हैं। श्रद्धालुओं की सेवा में लगे किशन लाल, श्याम, कपिल देव, सुरेश अग्रवाल, सत्य प्रकाश केडिया, रामगोपाल, आशीष कुमार, छेदीलाल, संतोष कुमार, देवानंद, आदर्श कुमार, विवेक कुमार, पंकज यादव, श्याम बाबू, सूरज उमरवैश्य, पप्पू, शनि महाराज, सोनू महाराज, आशीष लाइट, सुरेश माली, अशोक कुमार, विजय बाबू, अमन गुप्ता, श्याम बाबू, राकेश कुमार, हरिनाम सिंह, सचिन, विजय आदि भक्तगण सेवा में लगे हैं।
REPORTED BY - VIKAS GUPTA
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

Janmat News 
