पति-पत्नी ने सास के गहनों को हड़पने के लिए किया लूट का नाटक, पुलिस जांच में हुआ बड़ा खुलासा !
बलरामपुर जनपद में पुलिस ने एक ऐसा मामला उजागर किया है जिसने सभी को हैरान कर दिया। थाना महाराजगंज तराई क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति के साथ मिलकर अपनी ही सास के गहनों को हड़पने की योजना बनाई और........
लरामपुर से जनमत न्यूज़ :- बलरामपुर जनपद में पुलिस ने एक ऐसा मामला उजागर किया है जिसने सभी को हैरान कर दिया। थाना महाराजगंज तराई क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति के साथ मिलकर अपनी ही सास के गहनों को हड़पने की योजना बनाई और दिनदहाड़े लूट की घटना का नाटक रच डाला। दोनों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए तीन अज्ञात बदमाशों द्वारानकली लूट की तहरीर दी, लेकिन पुलिस की बारीक जांच में सच सामने आ गया। मामले में पुलिस ने पति-पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 10 सितम्बर 2025 को रामराज गौतम पुत्र अम्रिका निवासी ग्राम चैपुरवा, शिवानगर थाना महाराजगंज तराई ने थाने में शिकायत दी थी कि उसके घर पर करीब 4:30 बजे तीन अज्ञात बदमाश घुसे और उसकी पत्नी रीमा देवी को चाकू दिखाकर पायल, बिछुवा, कान का टप और घर पर रखे 41,800 रुपये लेकर फरार हो गए। इस सूचना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की
थाना प्रभारी और उनकी टीम ने घटना की गंभीरता को देखते हुए गांव और आसपास के मार्गों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। कॉल डिटेल रिकॉर्ड और ऑडियो क्लिप का विश्लेषण किया गया। गवाहों से पूछताछ में भी कई विरोधाभास सामने आए। जब पुलिस ने वादी रामराज और उसकी पत्नी रीमा से अलग-अलग सख्ती से पूछताछ की तो दोनों के बयान उलझने लगे। इसके बाद दोनों से संयुक्त पूछताछ में सच बाहर आ गया। मामले पर जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार ने बताया कि पूछताछ में रीमा देवी ने बताया कि उसकी सास के सोने-चांदी के गहने उसके कमरे में रखे थे। लालच में उसने इन्हें हड़पने की योजना बनाई और सोचा कि चोरी का नाटक करके गहनों को अपने पास रख लेगी।
उसने खुद ही गहनों को छिपाकर रखा था। पुलिस ने रीमा की निशानदेही पर एक जोड़ी पायल और चार अदद बिछुवा बरामद कर लिए।रामराज ने पूछताछ में बताया कि वह भोला ब्रदर्स का ट्रक चलाता है। 10 सितम्बर को तुलसीपुर में गिट्टी उतारने के बाद उसे मालिक को देने के लिए 41,800 रुपये मिले थे। घटना के बाद कुछ लोगों ने उसे सलाह दी कि इस रकम को भी चोरी में दिखा दो, तो फायदा होगा। इस लालच में उसने अपनी पत्नी के साथ मिलकर झूठा मुकदमा लिखवा दिया। जबकि वह रकम उसने अपने ट्रक मालिक गोपीनाथ को कंडक्टर हाथों भिजवा दी थी।
पुलिस ने जब ट्रक मालिक से पूछताछ की तो सारी सच्चाई सामने आ गई। दोनों के पास से जोड़ी पायल (सफेद धातु) ओर चार अदद बिछुवा (सफेद धातु)बरामद कर लिया है। इसके बाद पति-पत्नी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसे मामलों से समाज में यह संदेश जाता है कि अपराध चाहे घर के अंदर से ही क्यों न हो और कितनी भी चालाकी से क्यों न रचा गया हो, पुलिस की जांच से बच पाना नामुमकिन है। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर में लोगोमीडिया के माध्यम से सदेश दिया कि जिले में अफवाहें खूब फैलाई जा रही है। इस पर सभी लोगों को बचना है। अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।

Janmat News 
