छांगुर गैंग से जुड़ा महिला का भदोही कनेक्शन, पीड़ित ने लगाए धर्म परिवर्तन के गंभीर आरोप
जनपद भदोही के चौरी थाना क्षेत्र अंतर्गत शरबतखानी गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। गांव के निवासी ज्योतिर्मय राय ने अपनी पत्नी और उसके परिजनों पर छांगुर गैंग से जुड़े होने का आरोप लगाया है।

भदोही/जनमत न्यूज। जनपद भदोही के चौरी थाना क्षेत्र अंतर्गत शरबतखानी गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। गांव के निवासी ज्योतिर्मय राय ने अपनी पत्नी और उसके परिजनों पर छांगुर गैंग से जुड़े होने का आरोप लगाया है।
पीड़ित ने बताया कि उसकी पत्नी ने इशिता नाम बताकर प्रेम विवाह किया था, परंतु बाद में उसने अपने परिवार के साथ मिलकर उस पर मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बनाया। पीड़ित के अनुसार, उसके साथ मारपीट कर जबरन रोजा रखवाया गया, नमाज और कलमा पढ़ने के लिए मजबूर किया गया। यही नहीं, उसकी बेटियों को जान से मारने की धमकी देकर उनका नाम भी मुस्लिम धर्मानुसार रख दिया गया।
पीड़ित ज्योतिर्मय राय ने मंगलवार को वाराणसी एडीजी से शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई। शिकायत के बाद भदोही पुलिस सक्रिय हुई और पीड़ित के घर पर पहुंचकर पूछताछ शुरू की गई। अब पुलिस पीड़ित को लखनऊ लेकर जाने और पूरे प्रकरण की गहन जांच की तैयारी कर रही है।
घटनास्थल पर सीओ प्रभात राय समेत स्थानीय थाना प्रभारी और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे व पीड़ित से विस्तृत जानकारी ली गई। मामला संवेदनशील मानते हुए पुलिस पूरे मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।