गोरखपुर की सोना मंडी में करोड़ों की ठगी, अपहरण का नाटक और अब कानूनी दांवपेच !

गोरखपुर की सोना मंडी इन दिनों चर्चा में है, लेकिन वजह सोने-चांदी की चमक नहीं, बल्कि करोड़ों की ठगी और अपहरण का नाटक है मामला महाराष्ट्र से आए रोहित सावंत का है, जिन्होंने

गोरखपुर की सोना मंडी में करोड़ों की ठगी, अपहरण का नाटक और अब कानूनी दांवपेच !
REPORTED BY -Ajeet Singh, PUBLISHED BY -Jyoti Kanoiya

गोरखपुर की सोना मंडी इन दिनों चर्चा में है, लेकिन वजह सोने-चांदी की चमक नहीं, बल्कि करोड़ों की ठगी और अपहरण का नाटक है। मामला महाराष्ट्र से आए रोहित सावंत का है, जिन्होंने वर्षों पहले गलाई का छोटा कारोबार शुरू किया था। मेहनत और ईमानदारी से विश्वास कमाया, दुकान खोली और व्यापार में तेजी लाई। पर अब आरोप है कि उसी विश्वास को पूंजी बनाकर सावंत ने कारोबारियों को करोड़ों का चूना लगा दिया।

कैसे हुआ खेल?

व्यापारियों का आरोप है कि सावंत ने मंडी के कई व्यापारियों से सोना उधार पर लिया, फिर उसे बेच दिया और रकम लौटाने के बजाय खुद का अपहरण कराकर फरार हो गए। पुलिस जांच में यह कहानी झूठी निकली और आरोपी को उनके पैतृक गांव महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया गया।

व्यापारियों में गुस्सा, आरोप भारी

सोना मंडी के व्यापारी इस ठगी से सदमे में हैं। सराफा मंडल अध्यक्ष गणेश वर्मा का कहना है, “यह मंडी के साथ विश्वासघात है। करोड़ों का नुकसान हुआ है। ठगी करने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।”
गलाई संगठन के महामंत्री चंद्रकांत यादव ने कहा, “हमारा सोना प्रॉपर्टी और जमीनों में बदल दिया गया है। लखनऊ, अयोध्या से लेकर महाराष्ट्र तक निवेश किया गया है। हम पूरी रकम की वसूली चाहते हैं।”

सावंत की सफाई और राजनीतिक एंगल

गिरफ्तारी के बाद सावंत वकील के साथ पुलिस थाने पहुंचे और सफाई दी—“हाँ, सोना लिया और बेचा भी, लेकिन व्यापारी गलत आरोप लगा रहे हैं।”
इसी बीच सोशल मीडिया पर सावंत की बीजेपी नेताओं संग फोटो और राजनीतिक बैठकों में गुलदस्ता थमाते हुए तस्वीरें वायरल हैं। व्यापारी सवाल कर रहे हैं कि आखिर इतनी राजनीतिक सक्रियता और सोशल मीडिया पर दिखावा करने के पीछे पैसा कहां से आ रहा है?

पुलिस जांच पर उठ रहे सवाल

पुलिस अब जांच कर रही है कि करोड़ों का सोना कहां गया, लेकिन व्यापारी चिंतित हैं कि मामला कहीं ठंडे बस्ते में न चला जाए। उनका कहना है कि कानून को सोने का वजन तौलना चाहिए, न कि गुलदस्तों की ताकत।

अगला कदम ?

व्यापारी संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि ठगी का पैसा बरामद नहीं हुआ और दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो बड़ा आंदोलन होगा। सोना मंडी की गलियों में यही चर्चा है कि क्या न्याय मिलेगा या यह मामला सिर्फ राजनीति की चमक में खो जाएगा।