डीएम ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के डेमोलिशन कार्य में तेजी के दिए निर्देश, सफाई व्यवस्था पर जताई नाराजगी

डीएम ने कहा कि विद्यालय में शैक्षणिक वातावरण बेहतर हो, इसके लिए निर्माण कार्य में देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही, उन्होंने विद्यालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान देने को कहा और नियमित रूप से पुलिस पेट्रोलिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

डीएम ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के डेमोलिशन कार्य में तेजी के दिए निर्देश, सफाई व्यवस्था पर जताई नाराजगी
REPORTED BY - GULAM NABI, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

बलरामपुर/जनमत न्यूज। जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने शुक्रवार को तहसील उतरौला स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय के कक्षों की स्थिति, पठन-पाठन व्यवस्था और छात्राओं की उपस्थिति का जायजा लिया। छात्राओं से बातचीत कर उन्होंने शिक्षण व्यवस्था की जानकारी ली और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

डीएम ने कॉलेज परिसर में स्थित निष्प्रयोज भवन के डेमोलिशन कार्य में तेजी लाने और नए भवन के निर्माण संबंधी कार्यवाही को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश गठित टेक्निकल टीम को दिए। उन्होंने कहा कि विद्यालय में शैक्षणिक वातावरण बेहतर हो, इसके लिए निर्माण कार्य में देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही, उन्होंने विद्यालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान देने को कहा और नियमित रूप से पुलिस पेट्रोलिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम उतरौला चंदन पांडेय, कॉलेज की प्रिंसिपल सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। इसके बाद डीएम ने नगर पालिका उतरौला क्षेत्र का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने मुख्य बाजार और गलियों में समुचित साफ-सफाई न पाए जाने पर नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों को तत्काल सुधार के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि स्वच्छता व्यवस्था में लापरवाही किसी भी स्तर पर स्वीकार नहीं की जाएगी।