रायबरेली में सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा, चार आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
उप्र के रायबरेली जनपद के थाना महराजगंज क्षेत्र में जुलाई 2025 में हुए युवक की रहस्यमय मौत के मामले का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है।
रायबरेली से महताब खान की रिपोर्ट
रायबरेली/जनमत न्यूज़। उप्र के रायबरेली जनपद के थाना महराजगंज क्षेत्र में जुलाई 2025 में हुए युवक की रहस्यमय मौत के मामले का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। गहन जांच के बाद पुलिस ने हत्या की साजिश का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों दिलीप यादव, पंकज यादव, शशिकेस और राजेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने युवक को बहाने से कार में बैठाया और रास्ते में उसे जहरीला पदार्थ पिला दिया। हालत बिगड़ने पर युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शुरुआती तौर पर मामला संदिग्ध मौत का था, लेकिन परिजनों की शिकायत पर जब पुलिस ने जांच तेज की तो सच्चाई सामने आ गई। पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक रिपोर्ट में जहर से मौत की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने ठोस साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की।
सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।

Janmat News 
