संभल: बैंक से निकले 1.60 लाख की चोरी का खुलासा, 50 हजार के साथ महिला आरोपी गिरफ्तार
उप्र के संभल जिले की कोतवाली बहजोई पुलिस ने बैंक से निकाले गए 1.60 लाख रुपये की चोरी के मामले का खुलासा करते हुए एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है।
संभल से रामव्रेश यादव की रिपोर्ट
संभल/जनमत न्यूज़। उप्र के संभल जिले की कोतवाली बहजोई पुलिस ने बैंक से निकाले गए 1.60 लाख रुपये की चोरी के मामले का खुलासा करते हुए एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की गई रकम में से 50 हजार रुपये बरामद भी कर लिए हैं।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) अनुकृति शर्मा और क्षेत्राधिकारी बहजोई डॉ. प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई।
घटना 22 दिसंबर 2025 की है। ग्राम खेतापुर निवासी जगदीश पुत्र धर्म सिंह बैंक से 1.60 लाख रुपये निकालकर अपनी मोटरसाइकिल की डिग्गी में रखकर बाजार में खरीदारी करने चला गया, इसी दौरान अज्ञात लोगों ने मोटरसाइकिल से रुपये चोरी कर लिए।
पीड़ित की शिकायत पर थाना बहजोई में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है। जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें एक संदिग्ध वाहन दिखाई दिया। वाहन के नंबर के आधार पर आरोपियों तक पहुंच बनाई गई।
तकनीकी साक्ष्यों और सर्विलांस की मदद से पुलिस ने आरोपी रोशनी पत्नी आकाश, निवासी ग्राम कड़िया सांची, थाना बोड़ा, जिला राजगढ़ (मप्र) को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ बैंक से बड़ी रकम निकालने वाले लोगों पर नजर रखती थी और मौका मिलते ही चोरी को अंजाम देती थी, पुलिस आगे अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Janmat News 
