युवक को दबंगों ने मारी गोली, अस्पताल में भर्ती, तीन टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटीं

कोतवाली क्षेत्र के मानिक चौक पर देर रात दो पक्षों के बीच हुए झगड़े के दौरान एक 21 वर्षीय युवक सूरज वार्ष्णेय को गोली मार दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।

युवक को दबंगों ने मारी गोली, अस्पताल में भर्ती, तीन टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटीं
REPORTED BY - AJAY KUMAR, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

अलीगढ़/जनमत न्यूज़। ऊपरकोट कोतवाली क्षेत्र के मानिक चौक पर देर रात दो पक्षों के बीच हुए झगड़े के दौरान एक 21 वर्षीय युवक सूरज वार्ष्णेय को गोली मार दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। गोली लगने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को उपचार के लिए एएमयू के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर नामजद आरोपियों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर लिया है और गिरफ्तारी हेतु तीन टीमें गठित की गई हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सूरज वार्ष्णेय किसी परिचित की तेहरवीं में शामिल होकर देर रात करीब 11 बजे घर लौट रहा था। इसी दौरान मानिक चौक पर खड़े करीब दर्जन भर दबंग युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया। आरोप है कि उन्होंने सूरज के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और अचानक तमंचे से एक के बाद एक कई राउंड फायरिंग कर दी। गोलियों में से एक उसके कंधे में जा लगी, जिससे वह मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ा।

ताबड़तोड़ फायरिंग की आवाज से इलाके में दहशत फैल गई। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। परिजन व आसपास मौजूद लोग घायल को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

घटना के बाद मानिक चौक और आसपास के क्षेत्रों में भय और तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए हैं। क्षेत्राधिकारी सर्वम सिंह ने बताया कि देर रात हुए विवाद के दौरान एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के युवक पर फायरिंग की गई। घायल को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर नामजद आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित कर दी गई हैं और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस मामले की विवेचना में लगी हुई है।