पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित आरोपी को लखनऊ से दबोचा

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन में जनपद में वांछित एवं वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना तुलसीपुर पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है।

पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित आरोपी को लखनऊ से दबोचा
REPORTED BY - GULAM NABI, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

बलरामपुर/जनमत न्यूज। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन में जनपद में वांछित एवं वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना तुलसीपुर पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित आरोपी आनंद कुमार सिंह उर्फ अन्नू सिंह पुत्र जशवंत सिंह, निवासी ग्राम चरनगहिया, थाना तुलसीपुर, जनपद बलरामपुर को लखनऊ से गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार, अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय और क्षेत्राधिकारी डॉ. जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह की अगुवाई में कार्रवाई की। मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस टीम ने फन मॉल, गोमतीनगर, लखनऊ के सामने स्थित कॉम्प्लेक्स से आरोपी को गिरफ्तार किया।

आरोपी के विरुद्ध थाना तुलसीपुर में मु0अ0सं0 203/2025, धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज है। गिरफ्तार आरोपी को आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।