नाले में मिला युवक का शव, हत्या या हादसा? पुलिस जांच में जुटी

थाना प्रभारी हरिकेश सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह घटना सड़क दुर्घटना प्रतीत होती है। उनके अनुसार, संभवतः देर रात बाइक फिसलने से दीपक नाले में गिर गया और हेलमेट न पहनने कारण सिर पर गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई होगी।

नाले में मिला युवक का शव, हत्या या हादसा? पुलिस जांच में जुटी
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

रायबरेली से महाताब खान की रिपोर्ट —

रायबरेली/जनमत न्यूज। जनपद रायबरेली के हरचंदपुर थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब डिघौरा सोममऊ गांव से लगभग 500 मीटर दूर सड़क किनारे स्थित नाले में एक युवक का शव और उसकी दोपहिया बाइक पड़ी मिली। मृतक की पहचान गांव निवासी दीपक के रूप में हुई है। सुबह करीब 5 से 6 बजे ग्रामीणों ने नाले में पड़े शव और बगल में पड़ी मोटरसाइकिल को देखा, जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही हरचंदपुर थाना प्रभारी हरिकेश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आसपास के ग्रामीण और परिजन घटनास्थल पर उमड़ पड़े। परिजनों का कहना है कि दीपक का किसी से कोई विवाद नहीं था, इसलिए वे इस घटना को साजिशन हत्या बता रहे हैं।

हालांकि, थाना प्रभारी हरिकेश सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह घटना सड़क दुर्घटना प्रतीत होती है। उनके अनुसार, संभवतः देर रात बाइक फिसलने से दीपक नाले में गिर गया और हेलमेट न पहनने कारण सिर पर गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई होगी।

मृतक दीपक अपने पिता राम लखन के निधन के बाद अपनी मां के साथ ही रहता था। अचानक हुई इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में शोक का माहौल है। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।