शादी से इनकार पर दिल्ली की युवती ने खाया जहर, हालत गंभीर

दिल्ली निवासी मुस्लिम युवती महनाज पुत्री अशफ़ाक की दोस्ती सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के माध्यम से शहर के कहारों अड्डा निवासी करण वर्मा से हुई थी। ऑनलाइन बातचीत के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और युवक द्वारा शादी का वादा किया गया।

शादी से इनकार पर दिल्ली की युवती ने खाया जहर, हालत गंभीर
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

रायबरेली से महाताब खान की रिपोर्ट —

रायबरेली/जनमत न्यूज। शहर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जहां शादी से इनकार किए जाने से आहत होकर दिल्ली की रहने वाली एक युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया। युवती की हालत गंभीर बनी हुई है और जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली निवासी मुस्लिम युवती महनाज पुत्री अशफ़ाक की दोस्ती सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के माध्यम से शहर के कहारों अड्डा निवासी करण वर्मा से हुई थी। ऑनलाइन बातचीत के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और युवक द्वारा शादी का वादा किया गया। इसी भरोसे पर युवती अपना घर छोड़कर रायबरेली पहुंच गई।

आरोप है कि जब युवती करण के घर पहुंची और शादी की बात रखी तो युवक ने शादी से साफ इनकार कर दिया। इस बात से मानसिक रूप से आहत युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिजनों और स्थानीय लोगों की मदद से उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जिला अस्पताल के ईएमओ डॉ. अतीफ ने बताया कि युवती की हालत नाजुक बनी हुई है और चिकित्सकों की टीम द्वारा लगातार इलाज किया जा रहा है।

वहीं शहर कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बताया कि करण वर्मा दिल्ली में नौकरी करता था, वहीं दोनों के बीच संपर्क और संबंध बने थे। पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

घटना के बाद क्षेत्र में चर्चा का माहौल बना हुआ है और पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।