अलीगढ़: चार मंदिरों में चोरी; पीतल के घंटे, मूर्ति व चिरागी चुराकर चोर फरार; ग्रामीणों में आक्रोश

अलीगढ़ के थाना अकराबाद क्षेत्र के शाहगढ़ में देर रात अज्ञात चोरों द्वारा चार प्राचीन मंदिरों को चोरी के लिए निशाना बनाते हुए मंदिरों से पीतल के घंटे, मूर्ति और पीतल की चिरागी चोरी होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

अलीगढ़: चार मंदिरों में चोरी; पीतल के घंटे, मूर्ति व चिरागी चुराकर चोर फरार; ग्रामीणों में आक्रोश
Published By- Diwaker Mishra

अलीगढ़ से अजय कुमार की रिपोर्ट

अलीगढ़/जनमत न्यूज़। उप्र के जनपद अलीगढ़ के थाना अकराबाद क्षेत्र के शाहगढ़ में देर रात अज्ञात चोरों द्वारा चार प्राचीन मंदिरों को चोरी के लिए निशाना बनाते हुए मंदिरों से पीतल के घंटे, मूर्ति और पीतल की चिरागी चोरी होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

एक के बाद एक चार मंदिरों में चोरी होने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश पनप गया और उन्होंने अज्ञात चोरों के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। मंदिरों में चोरी होने के बाद ग्रामीणों द्वारा किए जा रहे हंगामे की सूचना पर पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया।

सूचना पर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक समेत इलाका थानाअध्यक्ष भारी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ग्रामीणों से घटना की जानकारी करते हुए चोरी करने वाले अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई है। 

जहां चार मंदिरों में हुई चोरी की घटना को लेकर सीओ बरला गर्वित सिंह नें बताया कि 16 जनवरी 2026 को थाना अकराबाद क्षेत्र के कौडियागंज चौकी क्षेत्र के शाहगगढ़ गांव से चार मंदिरों में चोरी होने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी।

उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया गया। तो ज्ञात हुआ पीतल के छोटे बड़े 6 घंटे चोरी हुए हैं। पुलिस द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालते हुए मामले को लेकर ग्रामीणों से पूछताछ करते हुए जांच की जा रही है।

पुलिस के उच्च अधिकारियों द्वारा चोरी की घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गई है।जल्द ही घटना का अनावरण कर लिया जाएगा। साथ हीवही तहरीर प्राप्त करते हुए थाने पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।