मुज़फ्फरनगर: दहेज उत्पीड़न व बिना तलाक दूसरी शादी का आरोप, पीड़िता ने DM-SSP से लगाई न्याय की गुहार
मुज़फ्फरनगर में दहेज उत्पीड़न, मारपीट और बिना तलाक दूसरी शादी किए जाने का गंभीर आरोप लगाते हुए पीड़िता ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।
मुज़फ्फरनगर से संजय कुमार की रिपोर्ट
मुज़फ्फरनगर/जनमत न्यूज़। उप्र के जनपद मुज़फ्फरनगर में दहेज उत्पीड़न, मारपीट और बिना तलाक दूसरी शादी किए जाने का गंभीर आरोप लगाते हुए पीड़िता ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़िता नरगिस पुत्री फरयाज, निवासी हुसैनपुर कला, थाना बुढ़ाना ने बताया कि वर्ष 2020 में उसकी शादी सकील से हुई थी, लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल पक्ष द्वारा दहेज को लेकर मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न शुरू कर दिया गया।
पीड़िता का आरोप है कि पति सकील, सास बेगम, जेठ सलीम व नसीम ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और अंततः उसे घर से निकाल दिया। इसके बाद पति ने बिना तलाक दिए दूसरी शादी कर ली, जिससे उसका सामाजिक जीवन और भविष्य पूरी तरह प्रभावित हो गया।
पीड़िता ने जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र भेजकर मामले की निष्पक्ष जांच कराने और आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता का कहना है कि जब तक उसे न्याय नहीं मिलेगा, वह अपनी लड़ाई जारी रखेगी।

Janmat News 
