संभल हिंसा मामले में FIR आदेश देने वाले CJM विभांशु सुधीर का सुल्तानपुर तबादला
संभल हिंसा प्रकरण में तत्कालीन क्षेत्राधिकारी (सीओ) अनुज चौधरी समेत 20 से अधिक पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश के चलते चर्चा में आए संभल जिला न्यायालय के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) विभांशु सुधीर का तबादला कर दिया गया है।
संभल से रामब्रेस यादव की रिपोर्ट —
संभल/जनमत न्यूज़। संभल हिंसा प्रकरण में तत्कालीन क्षेत्राधिकारी (सीओ) अनुज चौधरी समेत 20 से अधिक पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश के चलते चर्चा में आए संभल जिला न्यायालय के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) विभांशु सुधीर का तबादला कर दिया गया है। उनका स्थानांतरण सुल्तानपुर जनपद के लिए किया गया है।
गौरतलब है कि संभल में हुए बवाल के मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से दायर प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए सीजेएम विभांशु सुधीर ने पुलिस अधिकारियों और कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था। इस आदेश के बाद यह मामला न केवल जनपद स्तर पर बल्कि प्रदेश भर में चर्चा का विषय बन गया था। न्यायालय के इस फैसले को कानून के दायरे में जवाबदेही तय करने की दिशा में एक अहम कदम माना गया।
सीजेएम द्वारा दिए गए आदेश में कहा गया था कि प्रथम दृष्टया उपलब्ध तथ्यों के आधार पर मामले की निष्पक्ष जांच आवश्यक है, जिसके लिए एफआईआर दर्ज कर विधिक प्रक्रिया के तहत जांच कराई जानी चाहिए। इस आदेश के बाद संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर प्रशासनिक और न्यायिक हलकों में व्यापक चर्चा शुरू हो गई थी।
अब सीजेएम विभांशु सुधीर के सुल्तानपुर स्थानांतरण के बाद एक बार फिर यह मामला सुर्खियों में आ गया है। हालांकि स्थानांतरण को नियमित प्रशासनिक प्रक्रिया बताया जा रहा है, लेकिन संभल हिंसा प्रकरण से जोड़कर भी इसे देखा जा रहा है। इस तबादले को लेकर न्यायिक एवं प्रशासनिक हलकों में विभिन्न तरह की चर्चाएं जारी हैं।

Janmat News 
