विद्युत विभाग से सेवामुक्त किये गये सभी संविदाकर्मियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर किया धरना प्रदर्शन
विद्युत विभाग के संविदाकर्मी एकजुट होकर जिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। बतादें कि 54 संविदा कर्मियों को नौकरी से निकाल दिया गया है।

रायबरेली/जनमत न्यूज। विद्युत विभाग के संविदाकर्मी एकजुट होकर जिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। बतादें कि 54 संविदा कर्मियों को नौकरी से निकाल दिया गया है। निकाले गये कर्मचारियों का आरोप है कि उन्हें बिना किसी पूर्व सूचना या वैध कारण बताए सेवामुक्त कर दिया गया है। जिससे उनके और उनके परिवारों के सामने आजीविका का गंभीर संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने बताया कि वे लंबे समय से विद्युत विभाग में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे थे।
इन कर्मचारियों ने बिजली आपूर्ति सुचारू रखने और उपभोक्ता सेवाओं को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कर्मियों का कहना है उन्हें तत्काल प्रभाव से वापस सेवा में लिया जाए और उनकी सेवाओं को नियमित करने की प्रक्रिया शुरू की जाए। धरना प्रदर्शन के दौरान, कर्मचारियों ने नारेबाजी की और अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर तत्काल ध्यान नहीं दिया गया, तो वे अपने आंदोलन को और तेज करेंगे और व्यापक विरोध प्रदर्शन आयोजित करने के लिए मजबूर होंगे।