बलरामपुर: सरयू नहर में गिरा युवक कई घंटे से लापता, गोताखोरों की तलाश जारी
बलरामपुर जनपद के थाना श्रीदत्तगंज क्षेत्र के ग्राम त्रिलोकपुर तिलकहना पुल से गुरुवार सुबह करीब 7:30 बजे गांव निवासी महेंद्र गिरी उर्फ छोटन (28) पुत्र घिराऊ सरयू नहर में गिर गया।
बलरामपुर से गुलाम नबी कुरैशी की रिपोर्ट
बलरामपुर/जनमत न्यूज़। उप्र के बलरामपुर जनपद के थाना श्रीदत्तगंज क्षेत्र के ग्राम त्रिलोकपुर तिलकहना पुल से गुरुवार सुबह करीब 7:30 बजे गांव निवासी महेंद्र गिरी उर्फ छोटन (28) पुत्र घिराऊ सरयू नहर में गिर गया।
घटना के पीछे संतुलन बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि परिस्थितियां अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो सकी हैं। दोपहर 2:30 बजे तक युवक का कोई पता नहीं चल सका है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पिता घिराउ के अनुसार महेंद्र गिरी पेशे से पीओपी कारीगर थे और चेन्नई में रहकर काम करते थे। करीब दो माह पूर्व ही वह घर आए थे। उनकी पत्नी का पहले ही निधन हो चुका है। उनका 10 वर्षीय बेटा सचिन गिरी सात वर्ष पहले मां को खो चुका है और अब पिता के लापता होने से वह पूरी तरह बेसहारा हो गया है।
मासूम की आंखों में आंसू देख मौके पर मौजूद ग्रामीणों की आंखें भी नम हो गईं। फिलहाल तिलकहना पुल के आसपास सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। वहीं तिलकहना पुल से मुजहनी फाटक तक ग्रामीण लगातार नजर बनाए हुए हैं, ताकि किसी भी संभावित स्थिति की तुरंत जानकारी मिल सके।
घटना के बाद पिता घिराउ अपने बेटे की सलामती की उम्मीद में बदहवास होकर इधर-उधर दौड़ते नजर आए। उन्होंने प्रशासन से खोज अभियान और तेज करने की अपील की है। पुलिस का कहना है कि जब तक युवक का पता नहीं चल जाता, तब तक तलाश अभियान लगातार जारी रहेगा और हर संभावित स्थान पर निगरानी रखी जा रही है।
थाना प्रभारी श्रीदत्तगंज अविरल शुक्ला ने बताया कि स्थानीय गोताखोरों के साथ अतिरिक्त गोताखोरों को भी बुलाया गया है और युवक की तलाश तेज कर दी गई है।

Janmat News 
