मंदिरों की दीवारों पर “आई लव मोहम्मद” लिखने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, एक फरार — एसएसपी ने किया सनसनीखेज खुलासा
एसएसपी ने बताया कि मुख्य आरोपी जीशान का मकसद पुराने मुकदमों में अपने विरोधियों को फंसाना था। जनवरी 2024 और सितंबर 2025 में गांव के भीतर हुए दो झगड़ों में दोनों पक्षों के खिलाफ पुलिस ने चार्जशीट लगाई थी।
अलीगढ़/जनमत न्यूज़। अलीगढ़ जिले के थाना लोधा क्षेत्र में मंदिरों की दीवारों पर “आई लव मोहम्मद” लिखे जाने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक आरोपी राहुल अभी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नीरज सिंह जादौन ने प्रेस वार्ता कर बताया कि 25 अक्टूबर को थाना लोधा के बुलाकगढ़ी और भगवानपुर गांव के चार मंदिरों की दीवारों पर धार्मिक नारे लिखे जाने की सूचना मिली थी, जिससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई थी। सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और नारों को मिटवाने के साथ ग्रामीणों को समझाकर शांति बहाल कराई थी।
जांच के दौरान पुलिस को सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और पुराने विवादों के आधार पर अहम सुराग मिले। इसके बाद नगर पुलिस अधीक्षक और सीओ गभाना के नेतृत्व में गठित टीम ने जीशान (बुलाकगढ़ी) और भगवानपुर निवासी अभिषेक, आकाश व दिलीप को गिरफ्तार किया।
एसएसपी ने बताया कि मुख्य आरोपी जीशान का मकसद पुराने मुकदमों में अपने विरोधियों को फंसाना था। जनवरी 2024 और सितंबर 2025 में गांव के भीतर हुए दो झगड़ों में दोनों पक्षों के खिलाफ पुलिस ने चार्जशीट लगाई थी। आरोपियों का मानना था कि मंदिरों की दीवारों पर धार्मिक नारे लिखने से पुलिस उनके विरोधियों को तुरंत गिरफ्तार कर लेगी, जिससे उनका व्यक्तिगत स्वार्थ सिद्ध हो जाएगा। फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों को जेल भेज दिया है, जबकि फरार आरोपी राहुल की तलाश जारी है।

Janmat News 
