अलीगढ में  सांड ने मचाया "आतंक"... 

आपको बताते चले कि अलीगढ़ जिले में जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते सड़कों पर घूमने वाले आवारा सांड के हमले में दो लोगों को अपनी जान की कीमत अपनी जान से हाथ धोकर देकर चुकानी पड़ी है.

अलीगढ में  सांड ने मचाया "आतंक"... 
REPORT: AJAY KUMAR .... PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL.

अलीगढ़ (जनमत) : उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना गांधीपार्क इलाके में सड़कों पर घूमने वाले आवारा सांड का आतंक उस वक्त देखने को मिला है.जब सड़क किनारे खड़े होकर लकड़ी की ढकेल पर कचौड़ी खा रहे एक अज्ञात व्यक्ति समेत दो लोगों को अपने सिंगो पर उठाकर हवा में उछलते हुए जमीन पर पटक कर मौत के घाट उतार दिया.तो वहीं कई लोग आवारा सांड के हमले के बाद बुरी तरह से जख्मी हो गए. जिसके चलते सड़क पर गुजर रहे लोगों के बीच अफरा तफरी और भगदड़ मच गई और मौके पर खौफ का माहौल पैदा हो गया. सांड के हमले में घायल हुए लोगों को परिजनों द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.जहां गंभीर हालत में सभी घायलों का उपचार जारी है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों मृतकों की पहचान होने के बाद उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजते हुए अग्रिम विधिक कार्रवाई करने में जुट गई. वही आवारा सांड के द्वारा लोगों पर किए जा रहे हमले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सड़क किनारे दौड़कर आ रहा एक आवारा सांड लकड़ी की ढकेल पर खड़े होकर कचोरी खा रहे व्यक्ति को अपने दोनों सिंगो पर उठाकर भागता हुआ नजर आ रहा है.

आपको बताते चले कि अलीगढ़ जिले में जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते सड़कों पर घूमने वाले आवारा सांड के हमले में दो लोगों को अपनी जान की कीमत अपनी जान से हाथ धोकर देकर चुकानी पड़ी है. क्योंकि ऐसा ही एक मामला थाना गांधी पार्क इलाके के नौरंगाबाद छावनी समेत डोरी नगर से लेकर मानसरोवर कॉलोनी तक देखने को मिला है. यहां आवारा सांड ने सड़क पर गुजर रहे लोगों पर ऐसा कहर बरपाया है. जिससे स्मार्ट सिटी के वॉशिंनदे खौफ के साए में नजर आ रहे है. स्थानीय निवासी बंटी की माने तो उसके द्वारा घटना को लेकर बताया गया कि एक आवारा सांड नौरंगाबाद की तरफ से आया था.जिस सांड नें लकड़ी की ढकेल पर खड़े होकर कचोरी खा रहे एक अज्ञात व्यक्ति के ऊपर हमला कर दिया और अपने दोनों सिंगो पर उस व्यक्ति को उठाकर हवा में उछलते हुए जमीन पर पटक दिया. जिसके चलते उस व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.साथ ही बंटी ने बताया कि आवारा सांड ने करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के ऊपर हमला बोलते हुए घायल कर दिया. आवारा सांड द्वारा किए गए हमले में दो लोगों की मौत होने और महिला समेत कई लोगों के घायल होने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. मौके पर पहुंची पुलिस में सभी घायलों को प्राइवेट अस्पताल समेत जिला मलखान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां सांड के हमले में दो लोगों की मौत के बाद उनकी पहचान होने पर उनकी मौत की सूचना उनके परिजनों को दी गई. आवारा सांड के द्वारा लोगों के ऊपर किए गए हमले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि सड़क किनारे दौड़ कर आ रहा एक आवारा सांड काली शर्ट पहने एक व्यक्ति को अपने दोनों सींगो पर उठाकर ले जाते हुए भागता हुआ नजर आ रहा है.

वही ससुर की मौत की सूचना पर मौके पर पहुंची बरोंला रेल फाटक निवासी रीना मतोर नें बताया कि उसके ससुर भोला लोगों के घरों से भीख मांग कर अपना गुजर बसर कर रहे थे. रोजाना की तरह सोमवार को भी उसके 70 वर्षीय ससुर भोला भीख मांगने के लिए गए थे. जहां आवारा सांड में उसके ससुर के ऊपर हमला कर दिया. जिसके चलते उनकी मौत हो गई. ससुर की मौत की सूचना पुलिस द्वारा परिजनों को दी गई.

प्राइवेट हॉस्पिटल में काम करने वाले जगदीश ने घटना को लेकर बताया कि आवारा सांड के हमले में घायल हुए चार लोगों को उनके अस्पताल में लाया गया था. सांड द्वारा चार लोगों पर किए गए हमले में एक व्यक्ति का सींग से पेट फटा हुआ था. उसकी हालत को गंभीर देखते हो मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.जबकि सुरेंद्रनगर निवासी 52 वर्षीय व्यक्ति राजकुमार शर्मा की पीठ और नौरंगाबाद निवासी 29 वर्षीय तीसरे व्यक्ति भूपेंद्र पर सांड ने अपने सिंगो से छाती वार किया था.जबकि शिव कुमार का संदने अपने सींगो से पेट फाड़ दिया.