थाना के अंदर दो किन्नर गुटों के बीच हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा, प्रशासन बना मूकदर्शक
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के सराय अकिल थाना में उस समय हड़कंप मच गया जब महंत मुस्कान और महंत कल्याणी देवी के गुटों के बीच कई घंटों तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा।
कौशांबी/जनमत। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के सराय अकिल थाना में उस समय हड़कंप मच गया जब महंत मुस्कान और महंत कल्याणी देवी के गुटों के बीच कई घंटों तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। दोनों पक्षों के बीच आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि थाना परिसर में जोरदार हंगामा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों गुटों के बीच पहले से ही रंजिश चली आ रही थी, जो इस विवाद के रूप में सामने आई। देखते ही देखते दोनों पक्षों के समर्थकों ने एक-दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी और स्थिति तनावपूर्ण हो गई। इस दौरान पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बना रहा और विवाद को सुलझाने में नाकाम दिखा। सूत्रों के मुताबिक, यह विवाद इलाके में किन्नरों के प्रभाव और क्षेत्रीय प्रभुत्व को लेकर था। घटना के दौरान थाना परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह के झगड़े से आये दिन क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है और आम जनता को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की, लेकिन हंगामा शांत होने में घंटों लग गए। किन्नर समाज में अक्सर गद्दी, क्षेत्रों में वर्चस्व और आर्थिक लेन-देन को लेकर विवाद होते रहते हैं। इसी तरह का यह मामला भी बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कह रही है। थाना प्रभारी के अनुसार, दोनों पक्षों को समझाकर शांत कर दिया गया है, और आगे किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए निगरानी बढ़ा दी गई है। मामले की पूरी जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
REPORTED BY - RAHUL BHATT
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

Janmat News 
