रंगे हाथ पकडे गए पतिदेव ने गर्लफ्रेंड से पिटवा दी धर्मपत्नी.. सडक पर हुआ फैमिली ड्रामा !

कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर उस वक्त एक पारिवारिक 'ड्रामा ' देखने को मिला, जब एक पत्नी ने अपने पति को उसकी प्रेमिका के साथ घूमते रंगे हाथों पकड़ लिया...

रंगे हाथ पकडे गए पतिदेव ने गर्लफ्रेंड से पिटवा दी धर्मपत्नी.. सडक पर हुआ फैमिली ड्रामा !
publishesd by- JYOTI KANOJIYA

कानपुर जनमत न्यूज़ :-  महाराजपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर उस वक्त एक पारिवारिक 'ड्रामा ' देखने को मिला, जब एक पत्नी ने अपने पति को उसकी प्रेमिका के साथ घूमते रंगे हाथों पकड़ लिया... फिर क्या था, बीच सड़क पर ही तीनों के बीच जबरदस्त हाई-वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया, जो गाली-गलौज से शुरू होते हुए मारपीट तक जा पहुंचा. इस पूरी मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

महाराजपुर क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने अपने पति को नरवल मोड़ के पास उसकी प्रेमिका के साथ देख लिया। त्योहार के मौके पर घर आए पति पर पत्नी को पहले से ही शक था, और उसका शक सही निकला। पत्नी को देखते ही पति और प्रेमिका के होश उड़ गए और फिर सड़क पर ही महाभारत का मंच सज गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पहले तो पति-पत्नी के बीच कहासुनी हुई, लेकिन थोड़ी ही देर में बात इतनी बढ़ी कि पति ने पत्नी पर हाथ उठा दिया और उसे थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद गर्लफ्रेंड ने पत्नी को धुन डाला।