नदी में डूबने से चार बच्चियों की हुई दर्दनाक मौत

जिले में गुरुवार को तीन सगी बहनें और पड़ोस की एक लड़की की नदी में डूबने से मौत हो गई।

नदी में डूबने से चार बच्चियों की हुई दर्दनाक मौत
REPORTED BY - VIKAS GUPTA, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

प्रतापगढ़ / जनमत न्यूज। जिले में गुरुवार को तीन सगी बहनें और पड़ोस की एक लड़की की नदी में डूबने से मौत हो गई। हादसा सुबह करीब 10 बजे हुआ, जब चारों बच्चियां घर में चूल्हा और दीवारों पर लेप लगाने के लिए नदी किनारे से मिट्टी निकालने गई थीं। घटना कुंडा कोतवाली क्षेत्र के चेती सिंह का पुरवा गांव की है। जीतलाल की तीन बेटियां स्वाती (13), संध्या (11), और चांदनी (6) अपने पड़ोस की दोस्त प्रियांशी (7) पुत्री पृथ्वीपाल के साथ नदी के किनारे मिट्टी लेने के लिए गई थीं। बारिश की वजह से नदी किनारे काफी फिसलन थी। जिससे बच्चियां फिसलकर गहरे पानी में चली गईं और डूबने लगीं। चारों को डूबता देख उनके साथ गई एक अन्य बच्ची ने शोर मचाया, जिस पर गांव के लोग दौड़े और किसी तरह चारों को बाहर निकाला। लेकिन तब तक चारों की मौत हो चुकी थी।

घटना की जानकारी मिलते ही महेशगंज और कुंडा कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंची। जानकारी पर प्रतापगढ़ एसपी डॉक्टर अनिल कुमार मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। कुछ देर बाद नायब तहसीलदार अजय सिंह भी राजस्व विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।