सरकारी रास्ते/भूमि पर अवैध अतिक्रमण की डाएम व एसपी से की शिकायत
थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण करके निर्माण कार्य रोकने के संबंध में पीड़ित ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की है।

इटावा/जनमत। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण करके निर्माण कार्य रोकने के संबंध में पीड़ित ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की है। पीड़ित संतोष कुमार, व कौशल्या देवी ने बताया कि गांव के ही कुछ दबंग लोगों ने पीड़ित के मकान के पश्चिम गलीचक रोड मौजा बुलकीपुरा लोहान्ना सिविल लाइन क्षेत्र में है। उस पर जबरन व गैर कानूनी तरीके पीड़ित को धमका कर निर्माण कार्य किया जा रहा है जिस पर पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर सुरक्षा व न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित ने बताया कि इस गली को बंद करके अगर निर्माण कार्य किया जाएगा तो आने-जाने में लोगों को दिक्कत होगी। पीड़ित लोगों ने न्याय की गुहार जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से लगाई है।