चुनावी रंजिश में भिड़े दो पक्ष, लाठी-डंडों से हुई जमकर मारपीट, पूर्व प्रधान समेत नौ लोग घायल

चुनावी वर्चस्व को लेकर दोनों पक्षों के बीच पहले से तनाव की स्थिति बनी हुई थी, जो हिंसा में बदल गई।

चुनावी रंजिश में भिड़े दो पक्ष, लाठी-डंडों से हुई जमकर मारपीट, पूर्व प्रधान समेत नौ लोग घायल
REPORTED BY - BHIM SHANKAR, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

फतेहपुर/जनमत न्यूज़। जिले में चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच बड़ा बवाल हो गया। वर्तमान प्रधान और पूर्व प्रधान के समर्थक आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते स्थिति इतनी बिगड़ गई कि दोनों ओर से लाठी-डंडे चलने लगे। अचानक हुए इस खूनी संघर्ष से गांव में अफरा-तफरी मच गई।

घटना में पूर्व प्रधान समेत नौ लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों ओर के लोग एक-दूसरे पर हमला करते दिखाई दे रहे हैं।

जानकारी के अनुसार यह विवाद खखरेरू थाना क्षेत्र के ससुर-खदेरी नदी पुल के समीप का बताया जा रहा है। चुनावी वर्चस्व को लेकर दोनों पक्षों के बीच पहले से तनाव की स्थिति बनी हुई थी, जो हिंसा में बदल गई।

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। खखरेरू थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।