रामपुर में साइबर ठगों का पर्दाफाश: फोनपे–पेटीएम कर्मचारी बनकर 11.50 लाख की ठगी, तीन गिरफ्तार
पुलिस ने इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पांच मोबाइल, 20 सिम कार्ड, पांच साउंड बॉक्स, 38 बार कोड स्टिकर सहित अन्य उपकरण बरामद किए हैं।
रामपुर/जनमत न्यूज। फोनपे और पेटीएम के कर्मचारी बनकर दुकानदारों से रकम उड़ाने वाले गैंग का थाना साइबर क्राइम पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है। पुलिस ने इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पांच मोबाइल, 20 सिम कार्ड, पांच साउंड बॉक्स, 38 बार कोड स्टिकर सहित अन्य उपकरण बरामद किए हैं। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ठगे गए रुपये में से 6.04 लाख रुपये फ्रीज करा दिए हैं।
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अहमद नगर जागीर निवासी राम सिंह ने साइबर थाना पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह फलों का ठेला लगाकर अपनी आजीविका चलाता है। 29 जुलाई को एक अज्ञात व्यक्ति उसके ठेले पर आया और पेटीएम साउंड बॉक्स में आवाज कम आने की शिकायत सुनकर उसे ठीक करने की पेशकश की। भरोसा करते हुए राम सिंह ने उसे साउंड बॉक्स और संबंधित दस्तावेज उपलब्ध करा दिए। आरोपी ने इस दौरान चुपके से उसका बैंक विवरण और सिम की जानकारी भी हासिल कर ली।
चार नवंबर को जब राम सिंह अपनी बेटी की शादी के लिए जमा धनराशि निकालने बैंक पहुंचा तो उसके खाते में मात्र 59 हजार रुपये बचे पाए गए। जांच करने पर पता चला कि यूपीआई के माध्यम से 11.66 लाख रुपये उसके खाते से निकाल लिए गए हैं। पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर तीन आरोपियों को दबोच लिया।
पुलिस के अनुसार आरोपी पहले दुकानदारों से आधार और पैन कार्ड की कॉपियां लेकर उनके नाम से फर्जी यूपीआई आईडी तैयार करते थे। बाद में खाते लिंक कर बड़ी रकम ट्रांसफर कर लेते थे। पुलिस पूरे नेटवर्क की गहन जांच कर रही है और आशंका है कि यह गिरोह कई जिलों में सक्रिय रहा है।

Janmat News 
