लखीमपुर खीरी: जिला कारागार में बंदी ने की आत्महत्या, जिम्मेदारों के हाथ-पांव फूले; मचा हड़कंप
उप्र के लखीमपुर खीरी जनपद के जिला कारागार में एक बंदी ने आज सुबह 4:00 बजे के करीब शौचालय में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
लखीमपुर खीरी से लोकेंद्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी /जनमत न्यूज़। उप्र के लखीमपुर खीरी जनपद के जिला कारागार में एक बंदी ने आज सुबह 4:00 बजे के करीब शौचालय में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही जिला कारागार में हड़कंप मच गया। जब इसकी जानकारी को हुई तो परिजन आनन फानन में परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचकर हंगामा काटा।
बता दें कि जिले की कोतवाली धौरहरा क्षेत्र के अंतर्गत मर्डर यानी 302 के अपराध में एक दिन पहले जिला कारागार लाया गया था 50 वर्षीय सुरेश वर्मा गांव माधोपुरवा कोतवाली धौरहरा क्षेत्र के रहने वाले थे। पुलिस ने सुरेश वर्मा को मर्डर के मामले में गिरफ्तार करके जिला जेल भेजा था।
बंदी की मौत की सूचना मिलते ही समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर जिला कारागार व पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं जिला जेल में जिस जगह पर फांसी लगाई गई है उसकी जगह को सील करके पुलिस जांच में जुट गई है।

Janmat News 
