8 अक्टूबर को रामपुर में आज़म ख़ान से मुलाकात करेंगे अखिलेश यादव
अखिलेश की यह यात्रा बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती की लखनऊ रैली से ठीक एक दिन पहले हो रही है। राजनीतिक विश्लेषक इसे सपा की रणनीति से जोड़कर देख रहे हैं,
लखनऊ/जनमत न्यूज। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव 8 अक्टूबर को रामपुर में पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म ख़ान से मुलाकात करेंगे। कार्यक्रम के अनुसार, अखिलेश यादव सुबह 10 बजे प्राइवेट जेट से अमौसी एयरपोर्ट से बरेली एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से सड़क मार्ग से सीधे आज़म ख़ान के आवास जाएंगे। मुलाकात लगभग एक घंटे तक होने की संभावना है, जिसके बाद वे बरेली होते हुए लखनऊ लौट आएंगे।
सपा सूत्रों का मानना है कि यह दौरा राजनीतिक दृष्टि से बेहद अहम है। खासकर इसलिए क्योंकि अखिलेश की यह यात्रा बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती की लखनऊ रैली से ठीक एक दिन पहले हो रही है। राजनीतिक विश्लेषक इसे सपा की रणनीति से जोड़कर देख रहे हैं, जिससे आज़म ख़ान के समर्थकों को साधने और पार्टी की स्थिति को मज़बूत करने का संदेश दिया जा सके।
गौरतलब है कि आज़म ख़ान हाल ही में लगभग दो साल बाद सितापुर जेल से रिहा हुए हैं। रिहाई के बाद उन्होंने स्पष्ट किया था कि उनका समाजवादी पार्टी से नाता अटूट है और वे बहुजन समाज पार्टी में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने कहा, “मुझे अपने ऊपर भरोसा है। हाई कोर्ट और जरूरत पड़ने पर सुप्रीम कोर्ट से भी न्याय मिलेगा।”
आजम ख़ान ने अपनी रिहाई पर सपा अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए कहा था कि अखिलेश यादव ने उन्हें बधाई दी और इसे न्याय की जीत बताया। उन्होंने विनम्रता जताते हुए कहा कि वे खुद को पार्टी का वरिष्ठ नेता नहीं बल्कि सेवक और कार्यकर्ता मानते हैं। हालांकि उन्होंने यह भी मज़ाकिया अंदाज में कहा कि जेल से रिहा होने के बाद उन्होंने अभी तक अखिलेश यादव से फोन पर बात नहीं की है और अब तो अपनी पत्नी का नंबर भी याद नहीं। रामपुर में होने वाली यह मुलाकात प्रदेश की सियासत में नई हलचल पैदा कर सकती है।

Janmat News 
