खूब रुला रही है नौतनवा से गोरखपुर को चलने वाली आखिरी पैसेंजर

नौतनवा-गोरखपुर रेल रूट पर चलने वाली पैसेंजर ट्रेन पिछले दो सप्ताह से प्रतिदिन 4 से 5 घंटे देरी से नौतनवा रेलवे स्टेशन पहुंच रही है। इसकी वजह से नौतनवा से गोरखपुर जाने वाले यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

खूब रुला रही है नौतनवा से गोरखपुर को चलने वाली आखिरी पैसेंजर

नौतनवा महराजगंज (जनमत):- नौतनवा-गोरखपुर रेल रूट पर चलने वाली पैसेंजर ट्रेन पिछले दो सप्ताह से प्रतिदिन 4 से 5 घंटे देरी से नौतनवा रेलवे स्टेशन पहुंच रही है। इसकी वजह से नौतनवा से गोरखपुर जाने वाले यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। स्टेशन पर पहुंच रहे यात्री टिकट काउंटर भी खुलने का इंतजार करते हैं। कुछ घंटे जब काउंटर नहीं खुलता है तो उन्हें समझ आता है कि ट्रेन आज भी लेट है। वह दूसरे से अपना सफर तय करने को मजबूर हो जा रहे हैं।

नौतनवा गोरखपुर के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन 55071 नकहा जंगल से 2:50 पर चलकर 5:15 बजे शाम को नौतनवा रेलवे स्टेशन पहुंचती है। जबकि पिछले दो सप्ताह से ट्रेन संचालन इस कदर लड़खड़ा चुकी है कि प्रतिदिन 4 से 5 घंटे देरी से नौतनवा पहुंच रही है। यही वजह है की शाम की आखिरी पैसेंजर ट्रेन 55072 नौतनवां से 6:55 बजे नकहा जंगल के लिए रवाना ही नहीं हो पा रही है। यात्री प्रतिदिन ट्रेन के समय रेलवे स्टेशन पहुंच रहे हैं। कुछ घंटे इंतजार के बाद प्राइवेट वाहनों के जरिए अपने गंतव्य को रवाना होने पर विवश हो रहे हैं। रेलवे स्टेशन चौराहे से ऑटो रिक्शा, टेंपो, बस एवं रोडवेज की बसों से भी लोग सफर कर रहे हैं। रेल प्रशासन यात्रियों को सही जानकारी भी उपलब्ध नहीं कर पा रहा है कि इस तरह पैसेंजर ट्रेन कब तक विलंब रहेगी। सही जानकारी न होने की वजह से यात्री प्रतिदिन रेलवे स्टेशन का चक्कर काट रहे हैं । मजबूर होकर दूसरे साधनों का सहारा भी ले रहे हैं या फिर घर वापस हो जा रहे हैं।

Reported By- Vijay Chaurasiya