कांग्रेस-RJD के मंच से मां की गाली पर PM मोदी ने दिया जवाब, कहा- मेरी मां का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं था

कांग्रेस-RJD के मंच से मां को गाली देने पर पीएम मोदी का तीखा हमला, कहा- यह सिर्फ मेरी मां का नहीं, देश की हर मां-बहन का अपमान है।

कांग्रेस-RJD के मंच से मां की गाली पर PM मोदी ने दिया जवाब, कहा- मेरी मां का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं था
Published By- A.K. Mishra

नई दिल्ली/जनमत न्यूज़:-  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बिहार में कांग्रेस और आरजेडी के मंच से उनकी मां को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान पर कड़ा जवाब दिया। बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड के शुभारंभ के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि यह गालियां सिर्फ उनकी मां का नहीं, बल्कि पूरे देश की मां, बहन और बेटियों का अपमान हैं।

प्रधानमंत्री ने भावुक होते हुए कहा, “मां ही तो हमारा संसार होती है, मां ही हमारा स्वाभिमान होती है। इस समृद्ध परंपरा वाले बिहार में जो हुआ, उसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी। आरजेडी-कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गालियां दी गईं। यह सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं है, बल्कि देश की माताओं-बहनों का अपमान है।”

पीएम मोदी ने आगे कहा,“मुझे पता है कि बिहार की हर मां को यह सुनकर कितना बुरा लगा है। जितनी पीड़ा मेरे दिल में है, उतनी ही तकलीफ बिहार की जनता को भी है। मेरी मां का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं था, फिर उन्हें गालियां क्यों दी गईं?”

प्रधानमंत्री ने कहा, “आज से 20 दिन बाद नवरात्रि और उसके 50 दिन बाद छठ पूजा आएगी। मैं कहना चाहता हूं कि मोदी तो तुम्हें माफ कर देगा, लेकिन भारत की धरती मां का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी। आरजेडी और कांग्रेस को सात बहिनी और छठी मैया से माफी मांगनी चाहिए। जहां भी वे नेता जाएं, जनता को कहना चाहिए- मां को गाली नहीं सहेंगे, इज्जत पर वार नहीं सहेंगे।”

पीएम मोदी ने कहा कि देश में महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए एनडीए सरकार लगातार काम कर रही है।
“गाली देने वालों की मानसिकता यह है कि महिलाएं कमजोर होती हैं। लेकिन हम माताओं-बहनों को सशक्त करने के लिए बिना रुके और बिना थके काम करते रहेंगे।”