जिला अस्पताल में जलभराव से मरीज बेहाल, नगर व्यवस्था की खुली पोल
राजकीय अस्पताल में जलभराव की वजह से मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालात ऐसे हो गए कि मरीजों के बेड के नीचे तक पानी भर गया।

भदोही/जनमत न्यूज। लगातार 48 घंटे से हो रही बारिश ने भदोही की स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल दी है। महाराजा बलवंत सिंह राजकीय अस्पताल में जलभराव की वजह से मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालात ऐसे हो गए कि मरीजों के बेड के नीचे तक पानी भर गया।
अस्पताल में पानी भरने के बाद प्रशासन ने मरीजों को सुरक्षित रखने के लिए उन्हें दूसरे तल पर शिफ्ट किया। साथ ही पानी निकालने के लिए अस्पताल प्रशासन की ओर से पंपिंग सेट लगाकर जलनिकासी का प्रयास किया गया।
बतादें कि अस्पताल काफी पुराने समय में बना हुआ है। हर बार बारिश में यहां जलजमाव की समस्या खड़ी हो जाती है, जिससे मरीजों और उनके तीमारदारों को परेशानी होती है। कालीन एक्सीलेंस अवॉर्ड प्राप्त भदोही का यह हाल नगर निकाय की लापरवाही और बदहाल व्यवस्था की ओर इशारा करता है।