बिहार में सरकार बनाने की कवायद तेज, पटना में BJP और JDU विधायक दल की बैठक आज

बिहार में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मिलकर अपना इस्तीफा सौंपेंगे और विधानसभा भंग की जाएगी।

बिहार में सरकार बनाने की कवायद तेज, पटना में BJP और JDU विधायक दल की बैठक आज
Published By- Diwaker Mishra

पटना/जनमत न्यूज़। बिहार में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मिलकर अपना इस्तीफा सौंपेंगे और विधानसभा भंग की जाएगी। इसके बाद नए मंत्रिमंडल का चयन होगा, जो कल 20 नवंबर को शपथ लेगा। इसको लेकर NDA गठबंधन में बैठकों का दौर जारी है और मंत्रिमंडल बंटवारे पर चर्चा हो रही है।

नीतीश कुमार ही होगे बिहार के मुख्यमंत्री, JDU अध्यक्ष ने कर दिया साफ

उधर, जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने कहा, "आज जेडीयू लेजिस्लेचर पार्टी की मीटिंग है, जिसमें हमारे मुख्यमंत्री, हमारे नेता नीतीश कुमार जी को तय प्रोसेस के हिसाब से नेता चुना जाएगा। फिर दोपहर 3 बजे असेंबली के सेंट्रल हॉल में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन लेजिस्लेचर पार्टी (NDA LP) की मीटिंग होगी, जहां उन्हें एनडीए अलायंस लेजिस्लेचर पार्टी का नेता चुना जाएगा। शाम को हम गवर्नर से मिलेंगे और सरकार बनाने का प्रोसेस शुरू होगा।"

विधायक दल की बैठक में पहुंची मैथिली, मंत्रिमंडल में शामिल होने पर दिया जवाब

अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से BJP की नई MLA और लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने मंत्रिमंडल में शामिल होने के आदेश पर कहा, "मैं पार्टी के आदेश का पालन करूंगी। मुझे बहुत खुशी है कि मुझे यह मौका मिला। शपथ ग्रहण समारोह के बाद बहुत काम करना है।" अलीनगर का नाम बदलने पर उन्होंने कहा कि अभी बहुत काम करना है।