बछरावां पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाया चोरी का मामला, दो शातिर चोर गिरफ्तार, नाबालिग हिरासत में
पुलिस ने दुकान से गेहूं चोरी के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर चोरी का खुलासा कर दिया।

रायबरेली/जनमत न्यूज। बछरावां थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है, जहां पुलिस ने दुकान से गेहूं चोरी के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर चोरी का खुलासा कर दिया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया है।
बतादें कि 29 जुलाई को बछरावां क्षेत्र के हरदोई चौराहे के पास स्थित एक दुकान से छह बोरी गेहूं चोरी हो गई थी। पीड़ित दुकानदार विशाल कुमार ने थाने में तहरीर देकर घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।जांच में जुटी पुलिस टीम ने मात्र 24 घंटे में चोरी का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने दो शातिर चोर बबलू और रामकुमार को गिरफ्तार किया, जबकि एक नाबालिग मोहित को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन बोरी गेहूं, एक बैग (जिसमें आधार कार्ड और बिजली बिल था), ₹1500 नकद बरामद किए। ये सभी सामान वही थे जो चोरी के दौरान दुकान से गायब हुए थे।
पकड़े गए दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। वहीं, नाबालिग को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने सराहना की है।