एटा: विश्व एड्स दिवस पर निकाली गई जनजागरुकता रैली, बचाव व उपचार के बारे में किया जागरूक

एटा जनपद मुख्यालय पर अंतर्राष्ट्रीय एड्स दिवस के मौके पर जनजागरूकता रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ एटा के CDO नागेंद्र नारायण मिश्रा और CMO राजेंद्र प्रसाद ने किया।

एटा: विश्व एड्स दिवस पर निकाली गई जनजागरुकता रैली, बचाव व उपचार के बारे में किया जागरूक
Published By- Diwaker Mishra

एटा से नन्द कुमार की रिपोर्ट

एटा/जनमत न्यूज़। उप्र के एटा जनपद मुख्यालय पर अंतर्राष्ट्रीय एड्स दिवस के मौके पर जनजागरूकता रैली निकाली गई रेली का शुभारंभ एटा के CDO नागेंद्र नारायण मिश्रा और CMO राजेंद्र प्रसाद ने किया है। जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह के कार्यालय से इस जागरूकता यात्रा का शुभारंभ हुआ जहां से रैली कचहरी रोड होते हुए CMO कार्यालय पर यात्रा का समापन हुआ है।

इस दौरान आशा कार्यकत्रियों और स्वास्थ्य कर्मियों ने संयुक्त रूप से हाथ में तख्तियां थाम कर जागरूकता स्लोगन का उद्बोधन करते हुए लोगों को जागरूक किया ।लोगों को ऐड्स जैसी बीमारी से बचने और उपचार के लिए जागरूक करने की मंशा से ये यात्रा निकाली गई है।

एटा के CMO राजेंद्र प्रसाद ने बताया आज अंतर्राष्ट्रीय एड्स दिवस है जिसको देखते हुए एटा में रैली का आयोजन किया गया रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का मकसद था एड्स जैसी घातक बीमारी से कैसे बचा जाए और कैसे इस बीमारी के होने के बाद उपचार लिया जाए इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए जागरूकता रैली निकाली गई है।

उन्होंने बताया इंजेक्शन लगवाते समय निडिल को बदल कर ही इंजेक्शन लगवाया जाए ,ब्लड डोनेट करते वक्त एच आई बी जांच होती है परंतु जांच करवा कर ही ब्लड डोनेट करे साथ ही बीमारी का पता चलने पर तत्काल नजदीक स्वास्थ्य केंद्र जाए वहां उपचार की समुचित व्यवस्थाएं है।

CDO नागेंद्र नारायण मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि आज अंतर्राष्ट्रीय एड्स दिवस है ऐसे मौके पर एटा में जन जागरूकता यात्रा निकाली जा रही है एड्स जैसी बीमारी से कैसे बचा जाए लोगों को जागरूक किया गया है इस बीमारी के होने के बाद कैसे उपचार लेने इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए यात्रा निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया है।