एटा: सड़क पार कर रही बुआ-भतीजी को तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर, बुआ की मौत; भतीजी गंभीर
राजकुमारी और लक्ष्मी क्रमशः बुआ और भतीजी हैं। दोनों ऑटो से बाजार से वापस घर लौट रही थी। ऑटो से उतरते समय गांव के समीप रोड पार कर रहीं बुआ-भतीजी को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी,
एटा से नन्द कुमार की रिपोर्ट
एटा/जनमत न्यूज़। उप्र के एटा जनपद के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी वार्ड में रविवार देर शाम 28 वर्षीय राजकुमारी, 17 वर्षीय लक्ष्मी पुत्री वीरेश निवासी नगला भिसी जनपद हाथरस सिकंद्राराऊ को भर्ती करवाया गया, जहां चिकित्सकों ने तत्काल उपचार शुरू किया है। उपचार के दौरान ही राजकुमारी ने दम तोड़ दिया, वहीं घायल लक्ष्मी को प्राथमिक उपचार के बाद हालात चिंताजनक देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार राजकुमारी और लक्ष्मी क्रमशः बुआ और भतीजी हैं। दोनों ऑटो से बाजार से वापस घर लौट रही थी। ऑटो से उतरते समय गांव के समीप रोड पार कर रहीं बुआ-भतीजी को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गई। एंबुलेंस की मदद से दोनों को तत्काल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां राजकुमारी ने दम तोड़ दिया वहीं लक्ष्मी की हालत नाजुक देखते हुए उसकी हायर सेंटर रेफर किया है। मौत की सूचना के बाद परिवार में चीज पुकार मच गई है कोतवाली नगर पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा है।
मृतक के भाई नीरज ने बताया कि ये दोनों लोग घर लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी जिसकी वजह से दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में उन्हें एटा के मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया जहां उपचार के दौरान बहन ने दम तोड़ दिया है। घायल भतीजी को चिकित्सकों ने रेफर किया है।
थाना प्रभारी कोतवाली नगर प्रेमपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि घायल अवस्था में एटा के वीरांगना अवंतीबाई मेडिकल कॉलेज में दोनों घायलों को भर्ती करवाया गया था जहां एक की मौत हो गई दूसरे को रेफर किया गया है शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया पूर्ण कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Janmat News 
