बलरामपुर में गोवंशीय बछड़े की हत्या का गंभीर मामला, सात आरोपी गिरफ्तार, दो मुठभेड़ में घायल
जनपद के थाना महाराजगंज तराई क्षेत्र में गोवंशीय बछड़े की हत्या का गंभीर मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें से दो मुख्य आरोपी समीउल्ला और शौकत अली पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गए।

बलरामपुर/जनमत न्यूज। जनपद के थाना महाराजगंज तराई क्षेत्र में गोवंशीय बछड़े की हत्या का गंभीर मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें से दो मुख्य आरोपी समीउल्ला और शौकत अली पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गए। शेष पांच आरोपियों को दबिश और पूछताछ के आधार पर हिरासत में लिया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 15 किलो गोमांस बरामद किया है।
घटना 18 सितंबर की रात की है। थाना प्रभारी अखिलेश पांडेय पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि शिवानगर गांव के पीछे खेतों के रास्ते से दो युवक बोरी में गोमांस लेकर जा रहे हैं। घेराबंदी कर पुलिस ने सोनू खां पुत्र मोहम्मद उमर और शादाब पुत्र अल्ताफ को दबोच लिया। तलाशी लेने पर बोरी से 15 किलो गोमांस बरामद हुआ।
पूछताछ में दोनों ने खुलासा किया कि उनके साथी समीउल्ला और शौकत अली ने अन्य लोगों के साथ मिलकर गांव के बाहर गन्ने के खेत में एक बछड़े की हत्या कर मांस बांटकर सप्लाई करने की योजना बनाई थी। पुलिस की कार्रवाई के दौरान समीउल्ला और शौकत अली मुठभेड़ में घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
पुलिस जांच में सात आरोपियों की संलिप्तता पाई गई। गिरफ्तार किए गए लोगों में समीउल्ला, शौकत अली, फकरुद्दीन (निवासी भुड़कुडहा मश० नौवा), सोनू, शादाब, मुन्नान, कल्लू (निवासी शिवानगर) शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि थानाध्यक्ष की तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 82/25, धारा 3/5/8 गोवंशीय संरक्षण अधिनियम के तहत दर्ज कर लिया गया है। बरामद मांस को साक्ष्य के रूप में जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।