आपसी विवाद में पति ने लगाई फांसी और पत्नी समेत पांच को ठहराया जिम्मेदार

अलीगढ़ में रूह को कपा देने वाली एक खौफनाक घटना सामने आई है। जहां एक पत्नी ने किसी व्यक्ति से फोन पर बातचीत करते हुए पति द्वारा वीडियो बना रहे पति को गुस्से में कहा "जा मर जा"। पत्नी के इतना कहते ही पति ने फांसी के फंदे पर झूलते हुए अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

आपसी विवाद में पति ने लगाई फांसी और पत्नी समेत पांच को ठहराया जिम्मेदार
REPORTED BY - AJAY KUMAR, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

अलीगढ़/जनमत। उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में रूह को कपा देने वाली एक खौफनाक घटना सामने आई है। जहां एक पत्नी ने किसी व्यक्ति से फोन पर बातचीत करते हुए पति द्वारा वीडियो बना रहे पति को गुस्से में कहा "जा मर जा"। पत्नी के इतना कहते ही पति ने फांसी के फंदे पर झूलते हुए अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मौत के आगोश में समाये पति ने मौत से पहले अपनी पत्नी का बनाया गया एक वीडियो और अपनी मौत की जिम्मेदार पत्नी समेत पांच लोगों को ठहराते हुए वीडियो और सुसाइड नोट को फेसबुक पर पोस्ट कर दिया। उपचार के दौरान किसान नेता कुलदीप यादव की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। यह पूरा मामला थाना पालीमुकीमपुर क्षेत्र के गांव रामपुर चंदियाना का है।
बतादें कि थाना पाली मुकीमपुर क्षेत्र के रामपुर चंदियाना गांव का किसान नेता की मौत से जुडा मामला है। यहां भारतीय किसान यूनियन (अधिकार) पार्टी के प्रदेश सचिव 33 वर्षीय कुलदीप यादव की मंगलवार को अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद मंगलवार को ही अपनी मौत से पहले घर के आंगन में टहल रही अपनी पत्नी का अपने मोबाइल कैमरे से एक वीडियो बनाने के बाद फोन पर बातचीत करते हुए घर के आंगन में टहल रही अपनी पत्नी का वीडियो और एक सुसाइड नोट उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट किया था। हाथ से लिखे गए एक कागज पर उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित करते हुए पीड़ा बयां कर अपनी पत्नी समेत पांच लोगों को जिम्मेदार मानते हुए सुसाइड नोट लिखा है कि पत्नी समेत ये लोग धमकी दे रहे हैं। यह पांचों लोग ही उसकी मौत के जिम्मेदार है। इन्हें फांसी दी जाए। फेसबुक पर वायरल हो रहे वीडियो और सुसाइड नोट को लेकर माना जा रहा है कि जो वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किया है, वह किसान नेता कुलदीप यादव ने खुद ही बनाया है। इस वीडियो में उसकी पत्नी अपने घर के आंगन में किसी से फोन पर बात करते हुए इधर से उधर घूम रही है। इस पर वह फोन पर बातचीत कर रही अपनी पत्नी से कुछ कहता है, और पत्नी अचानक उसको गुस्से में बोल पड़ती है कि "जा मर जा"। और इसके बाद वह फिर से फोन पर बात करने लगती है और कहती है कि यह नहीं मरेगा, ढोंग कर रहा है, यह तो हमें मारेगा। पत्नी के इतना कहते ही पति कुलदीप यादव ने गले में फांसी का फंदा डालकर खुदकुशी कर ली। परिजनों द्वारा उसको उपचार के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। यहां उपचार के दौरान 5 अप्रैल को उसकी मौत हो गई। किसान नेता की मौत की सूचना पर मौके पर पहुंची मेडिकल कॉलेज चौकी पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया।