हरचंदपुर में गोलियों की तड़तड़ाहट से मचा हड़कंप, दुकान विवाद में चली बंदूकें, नौ लोग घायल
रायबरेली जनपद के हरचंदपुर कस्बे में दोपहर बाद गोलियों की तड़तड़ाहट से अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि साझेदारी में बनी दुकान को लेकर दो रिश्तेदार पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि मामला खून-खराबे में बदल गया।

रायबरेली/जनमत न्यूज। स्वतंत्रता दिवस के दिन जहां पूरा देश देशभक्ति के रंग में डूबा हुआ था, वहीं रायबरेली जनपद के हरचंदपुर कस्बे में दोपहर बाद गोलियों की तड़तड़ाहट से अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि साझेदारी में बनी दुकान को लेकर दो रिश्तेदार पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि मामला खून-खराबे में बदल गया। देखते ही देखते दूसरे पक्ष ने 12 बोर बंदूक से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।
गोलियों की बौछार में पहला पक्ष अशोक कुमार सिंह, अजीत प्रताप सिंह और धीरेंद्र प्रताप सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं मौके पर मौजूद छह निर्दोष राहगीर भी गोली लगने से लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। अचानक हुई इस वारदात से कस्बे में भगदड़ मच गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक आलाधिकारी भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। चिकित्सकों ने बताया कि कुछ घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर दी गई है। पीड़ित पक्ष से तहरीर प्राप्त होने के बाद हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि किसी भी हाल में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा और जल्द ही कानूनी शिकंजा कसा जाएगा।
इस घटना से कस्बे के लोगों में दहशत का माहौल है। स्वतंत्रता दिवस जैसे पावन अवसर पर हुए इस खूनी संघर्ष ने लोगों को स्तब्ध कर दिया है।